Friday, August 15, 2025
- Advertisement -

स्वच्छता सर्वेक्षण में कैसे बनेगी छावनी नम्बर वन ?

  • लालकुर्ती समेत कई जगहों पर लगा कूड़े का ढेर
  • हाल ही में स्वच्छता सर्वेक्षण को पहुंची टीम
  • क्षेत्र की सफाई व्यवस्था पर रख रही है नजर

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन बनने का सपना देख रहे छावनी परिषद के सदस्यों का सपना टूटता नजर आ रहा है। क्षेत्र में स्वच्छता सर्वेक्षण को टीम पहुंची हुई है और यहां कूडे के ढेर लगे हुए हैं ऐसे में छावनी नंबर वन कैसे बन सकती है। क्षेत्र के सभी वार्डों को कुछ ऐसा ही हाल है, लेकिन वार्ड-दो की ओर देखें तो यहां लालकुर्ती थाने के सामने ही कूड़े का ढेर लगा हुआ है।

छावनी क्षेत्र में माल रोड, गांधी बाग, आबूलेन, सदर जैसे पॉश एरिया हैं तो यहां भूसा मंडी, जुबली गंज और लालकुर्ती जैसे क्षेत्र भी हैं जहां फैली गंदगी से यहां के आस-पास के लोगों का रहना दुभर हो गया है। भूसा मंडी के पास बंगला एरिया में पानी की निकासी की व्यवस्था तक नहीं है जिससे यहां रहने वालों को परेशान होना पड़ता है। लोगों को पीने का पानी तक नसीब नहीं होता है। यहां आसपास क्षेत्र में गंदगी फैली पड़ी है जिसे साफ नहीं कराया गया। जिसके कारण लोग हमेशा परेशान रहते हैं।

गंदगी को लेकर कई बार की शिकायत

लालकुर्ती वार्ड-दो स्थित थाने के ठीक सामने सारे क्षेत्र का कूड़ा एक स्थान पर डाला जाता है जिससे यहां रहने वाले लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि एक ओर तो छावनी को स्वच्छता के मामले में नंबर वन लाने की बात कही जाती है। वहीं, दूसरी ओर क्षेत्र की लोगों की गंदगी को लेकर समस्याओं को दूर नहीं किया जाता।

यहां रहने वाले प्रो. दुबलिश, अभिषेक, अमित, नीरज मणि का कहना है कि उनकी ओर से कई बार यहां वार्ड-दो की पार्षद बुसरा कमाल से खत्ते को यहां से हटाये जाने की मांग की गई, लेकिन उनकी मांग पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उनका कहना है कि यहां फैली गंदगी के कारण दुर्गंध फैली रहती है और क्षेत्रवासियों के बीमार होने का खतरा बना रहता है। उन्होंने इस समस्या को बोर्ड सदस्यों के सामने रखने की बात कही है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Puja Pal : पूजा पाल को सपा से निकाला गया, CM Yogi की तारीफ पड़ी भारी

जनवाणी ब्यूरो | यूपी न्यूज़ : उत्तर प्रदेश की...

गेहूं की बुवाई से पहले बीजोपचार करना जरूरी

गेहूं की सफल बुआई के लिए खेत को अच्छी...

चने की बुआई और कीट निवारण

चने की खेती करने की योजना बना रहे लोगों...

स्वतंत्र नहीं स्वच्छंद हैं हम

स्वतंत्रता हर किसी को रास नही आती। खासकर आम...
spot_imgspot_img