Tuesday, August 12, 2025
- Advertisement -

धूमधाम से निकली खाटू श्याम निशान यात्रा

जनवाणी संवाददाता |

बड़ौत: खाटू वाले श्याम की एक मंगल निशानयात्रा नगर में धूमधाम से निकाली गई। हाथों में खाटू वाले श्याम के झंडे लेकर श्रद्धालु भजन कीर्तन करते हुए आगे बढ़ रहे थे। यह यात्रा बड़ौत नगर से शुरू होकर नंगला गांव तक गई जहां पर खाटू श्याम मंदिर में धार्मिक आयोजन किए गए।

नगर बड़ौत के पंचमुखी मंदिर से शुरू होकर यह निशान यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए नंगला गांव के खाटू श्याम मंदिर तक पहुंची। इस यात्रा में काफी संख्या में महिला, पुरूष एवं बच्चे भी हाथों में धार्मिक झंडे लेकर साथ चल रहे थे। धार्मिक भजन कीर्तनों पर श्रद्धालु अबीर गुलाल उडाते हुए पैदल ही मंदिर की ओर बढे चले जा रहे थे।

खाटू वाले श्याम की जय, जय श्याम बाबा, श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी आदि भक्तिमय नारों के साथ उद्घोष कर रहे थे। इस दौरान सुनील शर्मा, अजय गर्ग, अजय अग्रवाल, गौरव जैन, दीपिका, मोहिनी, स्वाति, मंजू, अंशिका, सुबोध, राकेश, मनीष, प्रवीण, अनुराग, सुरेश आदि मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

भरना ही पड़ेगा डबल लगान

राजेंद्र शर्मा लगान याद है। लगान, जो अंगरेजों के जमाने...

दिल्ली वालों को कौन गायब कर रहा है?

देश की राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाला आंकड़ा...

बात ईवीएम से आगे चली गई है

भारत वर्ष को विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के...

Baaghi 4 Teaser: ‘बागी 4’ के टीजर में टाइगर का रौद्र रूप, दुश्मनों पर कहर बनकर टूटे अभिनेता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img