Friday, January 10, 2025
- Advertisement -

अब अपराधियों की खैर नहीं: कप्तान के तेवर सख्त, बदले कई थानाध्यक्ष-चौकी प्रभारी

मुख्य संवाददाता |

बागपत: नवागत कप्तान ने जिले की कमान संभालते ही अपने सख्त तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। जिले में अब अपराधियों की खैर नहीं होगी। एसपी अभिषेक सिंह ने आते ही वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान छेड़ रखा है। इस दौरान बदमाशों के साथ आमना सामना होने पर एनकाउंटर भी किए गए। एनकाउंटर्स में पुलिस ने कई बदमाशों को दबोचकर उन्हें जेल के सीखचों में भेजने का काम भी किया है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह का एक्शन शुरू हो गया है। उन्होंने 6 थानाध्यक्ष सहित 17 चौकी प्रभारी बदल दिए है। हालांकि इनमें चांदीनगर थानाध्यक्ष सहित कई अपनी कुर्सी बचा गए है।

जनपद बागपत में पिछले दिनों अभिषेक सिंह को पुलिस अधीक्षक की कमान शासन ने सौपी थी। जिसके बाद उन्होंने ताबड़तोड़ एनकाउंटर किये। जिसके बाद अपराध में कुछ राहत मिली थी। इसके बाद एसपी अवकाश पर चले गए थे। चमरावल गांव में 6 लोगो की मौत भी उनके बाद ही हुई।

बुधवार को जिले में आते ही उन्होंने सबकी कुंडली खंगाली। एसपी ने एक्शन का चाबुक चला दिया है। जिसमे उन्होंने 6 थानाध्यक्ष व 17 चौकी प्रभारी बदले है। बागपत नगर में हुए बवाल पर कोतवाली प्रभारी मुनेंद्रपाल पर भी कार्यवाही की गई और उन्हें हटाकर दोघट थानाध्यक्ष बनाया है। बवाल में पुलिस की लापरवाही का आरोप लगा था।

बागपत कोतवाली प्रभारी की कमान पुलिस लाइन से नोविन्दर सिरोही को दी है। इसके अलावा खेकड़ा थानाध्यक्ष राजकुमार शर्मा को क्राइम ब्रांच भेजा गया, जबकि पुलिस लाइन से अनिल कुमार को खेकड़ा थाने की कमान दी गयी है। दोघट थानाध्यक्ष हेमेंद्र बालियान को थाना रमाला की कमान दी है।

रमाला थानाध्यक्ष रमेश सिंह को छपरौली थानाध्यक्ष बनाया गया है। इनके अलावा दारोगाओं के दबादले भी किये गए है। सुभाष चंद को पुलिस लाइन से क्राइम ब्रांच विवेचना विंग, सलीम अहमद को पुलिस लाइन से क्राइम ब्रांच विवेचना विंग, कन्छिद सिंह को पुलिस लाइन से धोली पियाऊ चौकी प्रभारी, रविन्द्र परिहार धोली पियाऊ चौकी प्रभारी को पुलिस लाइन, ललियाना चौकी प्रभारी सतेंद्र सिंह को पुलिस लाइन के प्रसाद को बागपत थाने से खेकड़ा, प्रदीप कुमार शर्मा को पुलिस लाइन से एसएसआई थाना बागपत, डूंडाहेड़ा चौकी प्रभारी मानवेन्द्र सिंह को बागपत थाना, मलखान सिंह थाना चांदीनगर से थाना छपरौली, सुरेन्द्रपाल सिंह को थाना चांदीनगर से थाना बिनोली, दिनेश पीलियान एसएसआई थाना चांदीनगर से बिनोली चौकी प्रभारी, उवेश को बिनोली चौकी से ललियाना चौकी प्रभारी, सेहन्सर पाल सिंह को कोतवाली बागपत से थाना छपरौली, महिपाल सिंह को कोतवाली बागपत से महिला थाना, शिवराज सिंह को क्राइम ब्रांच से एसएसआई थाना चांदीनगर, संजीव शर्मा को पुलिस लाइन से हिंडन चौकी प्रभारी, सुभाष चंद थाना बागपत से निवाड़ा चौकी प्रभारी, सुमन को थाना बिनोली से कोतवाली बागपत, सूरजभान को थाना चांदीनगर से थाना छपरौली भेजा गया है। निर्देश दिए कि किसी भी तरह की लापरवाही न कि जाए। जनपद में शांति व्यवस्था कायम रखी जाए।

चांदीनगर थानाध्यक्ष नहीं बदले, अन्य का बदलाव

चमरावल गांव में 6 लोगो की मौत के बाद पुलिस पर लापरवाही के आरोप भी लग रहे है। शराब माफियाओं पर कार्यवाही नहीं की गई, कोई मुकदमा तक दर्ज नहीं। तमाम सवाल खड़े हो रहे है। भाजपा विधायक योगेश धामा, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप ठाकुर जहरीली शराब से मौत की बात कह रहे है।

ग्रामीण भी पुलिस पर दबाव बनाने का आरोप लगा रहे है। इन सबके चलते एसपी ने चांदीनगर थाने के दारोगाओं को बदला है। लेकिन थानाध्यक्ष पर अभी कोई कार्यवाही नहीं की गई है। एसपी ने थाने ही नहीं पास की दो चौकियों पर भी बदलाव कर दिया है।

जब बागपत नगर में हुए बवाल के बाद कोतवाली प्रभारी को हटाया गया है तो चांदीनगर थानाध्यक्ष पर कार्यवाही क्यों नहीं? इसके अलावा भी कई थानाध्यक्ष अपनी कुर्सी बचा गए है।

दिल्ली पुलिस के सिपाही की लूट के विरोध में हत्या के बाद सिंघावली अहीर पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगे है। सिंघावली अहीर, बालैनी, बिनोली, बड़ौत थानाध्यक्षों को अभी नहीं बदला गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

एमपीएस ग्रुप के अध्यक्ष ताराचंद शास्त्री का निधन, लोकसभा का लड़ चुके थे चुनाव

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: आज शुक्रवार की सुबह मेरठ पब्लिक...

TRP List: टीआरपी लिस्ट में इन शोज ने बनाई टॉप 5 में जगह, अनुपमा की डूबी नैया

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आका हार्दिक स्वागत...

Mahakumbh 2025: कब है महाकुंभ 2025 का पहला शाही स्नान,यहां जाने..

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img