- कोविड 19 के कारण कई समस्याएं पड़ी थी लंबित, निस्तारण में आएगी तेजी
जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: नगर पालिका परिषद नजीबाबाद के चेयरपर्सन पति ने टीम के साथ नगर के कई मौहल्लों का निरीक्षण कर लोगों की समस्याएं सुनी। इसके साथ ही कोविड 19 के कारण कई समस्याएं जो कि लंबित पड़ी थी उनके निस्तारण में तेजी लाने की रणनीति तैयार की गई।
नगर पालिका परिषद के निवर्तमान चैयरमैन व चेयरपर्सन पति मौअज्जम खां व उनके पुत्र शहबाज खान ने टीम के साथ नगर के मौहल्लों मेंहंदी बाग व जाब्तागंज में जाकर लोगों की समस्याएं सुनी।
पूरी खबर के लिए पढ़े जनवाणी
अभिकर्ता 9639005146