Wednesday, August 13, 2025
- Advertisement -

बीते 24 घंटों में करीब 19 हजार मामले आए सामने

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: कोरोना मामलों को लेकर सोमवार का दिन राहत देने वाला रहा। बीते 24 घंटे में कोरोना के 18,346 नए मामले दर्ज किए गए।

यह आंकड़ा 209 दिनों में सबसे कम है। एक्टिव केस कम होकर सिर्फ 2.52 लाख रह गए हैं। छह महीने बाद सक्रिय मामलों में इतनी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

इसके अलावा ठीक होने वाले लोगों की दर में भी सुधार हुई है। फिलहाल  देश में 97.93% है।  पिछले 24 घंटे में 29 हजार 639 लोग स्वस्थ होकर अस्पतालों से घर लौट चुके हैं। हालांकि महामारी के चलते 263 लोगों की जान चली गई ।

केरल में कोरोना की रफ्तार कम नहीं

सबसे ज्यादा चिंता केरल को लेकर है। केरल में कोरोना के दैनिक मामलों में कमी देखने को नहीं मिल रही है। देश में 24 घंटे में 18 हजार नए संक्रमित मरीज मिले उसमें 45 फीसदी मरीज अकेले केरल से हैं।

राज्य में एक दिन में 8 हजार 850 नए केस मिले हैं और 149 लोगों की मौत हुई है, जिससे डॉक्टरों और विशेषज्ञों की चिंता बढ़ने लगी है।

वहीं, महाराष्ट्र में भी कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। एक दिन में 26 लोगों की मौत से कोरोना ने फिर से चिंता बढ़ा दी है।

मिजोरम में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी

वहीं पूर्वोत्तर में मिजोरम में कोरोना ऑट ऑफ कंट्रोल होता जा रहा है। राज्य में  14,726 एक्टिव केस अब भी बने हुए हैं। सोमवार को 1624 लोग संक्रमित पाए गए, जबकि 6 लोगों की मौत हो गई।

हालांकि, इस दौरान 538 लोग रिकवर भी हुए। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 601 नए दैनिक मामले मिले हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

करियर में न करें ये दस गलतियां

पढ़ाई खत्म करते ही नौकरी की टेंशन शुरू हो...

सीबीएसई और आईसीएसई बोर्डों की पढ़ाई का पैटर्न

दोनों बोर्डों का उद्देश्य छात्रों को अपने तरीके से...

अंधविश्वास

एक पर्वतीय प्रदेश का स्थान का राजा एक बार...

न्यू इंडिया में पुरानी चप्पलें

न्यू इंडिया अब सिर चढ़कर बोल रहा है। हर...

विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन जरूरी

उत्तराखंड मानवीय हस्तक्षेप और विकास की अंधी दौड़ के...
spot_imgspot_img