जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: देशभर में कोरोना के मामले पहले की तुलना में कम हो गए हैं लेकिन अभी इसका कहर पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। हाल ही में अभिनेत्री-राजनेता उर्मिला मातोंडकर भी इसकी चपेट में आ गईं।
अभिनेत्री ने बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं और उन्होंने खुद को घर में क्वारंटीन कर लिया है। अभिनेत्री ने ट्वीट अपनी स्थिति की जानकारी देते हुए कहा कि जो भी अभी तक उनके संपर्क में आए हैं वह कोरोना की जांच करा लें।
I’ve tested positive for #COVID19
I’m fine n have isolated myself in home quarantine. Requesting everyone who came in contact with me to get tested immediately.
Also humbly request all you lovely people to take care of yourselves during the Diwali festivities 🙏😇
— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) October 31, 2021
कोरोना पॉजिटिव हुईं उर्मिला
आगे उन्होंने लिखा- मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं बिल्कुल ठीक हूं और घर में ही मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। आप सभी से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हों एक बार कोरोना की जांच करवा लें। साथ ही इस दीवाली के त्यौहार में भी सावधानी बरतें।
इससे पहले हाल ही में टीवी अभिनेत्री निशा रावल ने भी अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। टीवी एक्ट्रेस निशा रावल ने तबीयत खराब होने के बाद अपना कोविड टेस्ट कराया था, जो पॉजीटिव आया।
निशा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि, ‘पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए है उनसे अनुरोध हैं कि वह अपना टेस्ट करा लें।
साथ ही अपने फैंस से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचने के सभी सावधानियों को अपनाएं क्योंकि कविड अभी भी हमारे बीच है’। ऐसे में इन खबरों से घबराने नहीं है लेकिन अभी भी सतर्कता बरतना बेहद जरूरी है।