Friday, January 17, 2025
- Advertisement -

आईआईटी रुड़की ने लांच किया फुट ऑपरेटेड हैंडवाश वेंडिंग मशीन

जनवाणी ब्यूरो |

रुड़की: कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई को और मजबूत करते हुए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), रुड़की ने फुट ऑपरेटेड हैंडवाश वेंडिंग मशीन (एफएचवीएम) लॉंच किया है। यह आईआईटी रुड़की और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) की एक संयुक्त पहल है, जिसका उद्देश्य महामारी के दौरान छात्रों के बीच व्यतिगत संपर्क को पूरी तरह खत्म करते हुए स्वच्छता को सुनिश्चित करना है।

आईआईटी रुड़की की यह पहल 2019 में ‘ईट राइट कैंपस’ अवार्ड जीतने के बाद सामने आई है। फिलहाल, कैंपस में दो एफएचवीएम की व्यवस्था की गई है, एक राजेंद्र भवन मेस के प्रवेश द्वार पर और दूसरा विज्ञान कुंज मेस के प्रवेश द्वार पर। “कोविड-19 महामारी के बीच छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है।

फुट-ऑपरेटेड हैंडवाश वेंडिंग मशीन एक अनूठी पहल है जो स्वच्छता मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करेगी और कोविड-19 के ट्रांसमिशन से जुड़े जोखिमों को कम करने के लिए संपर्क रहित व्यवस्था को प्रोत्साहित करेगी। यह पहल हमारी तकनीकी विशेषज्ञता के साथ ही अपने अभिनव उत्पादों द्वारा महामारी से निपटने के सरकार के प्रयासों को मजबूत करने का प्रमाण है” प्रो. एम. परीदा, उप-निदेशक, आईआईटी रुड़की, ने कहा छात्रों के लिए मशीन का उपयोग बहुत ही सुगम है। सामाजिक दूरी को प्रोत्साहित करने वाली इस मशीन को वॉशबेसिन मॉडल पर विकसित किया गया है और यह पॉलीईथीलीन से बनी है। इसमें चार वाश स्टेशन हैं और प्रत्येक स्टेशन हैंडवाश और पानी के 8 लीटर के अलग-अलग आउटलेट से जुड़े है। हैंडवाश के लिए अनुशंसित समय 20 सेकंड है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मेरठ की बेटियों को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्म ने अर्जुन अवार्ड से किया सम्मानित

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी को मिला अर्जुन अवार्ड, गांव बहादरपुर में जश्न

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

बच्चों के व्यवहार से सीखें

सुमित्र यादव बच्चे अपनी भावनाओं को दबाते या छिपाते नहीं।...
spot_imgspot_img