Wednesday, January 22, 2025
- Advertisement -

हरी झंडी की ऐसी भी क्या जल्दबाजी

  • नगर निगम कैंपस में धूल फांक रहे 10 नए कूड़ा वाहन
  • ड्राइवर की भर्ती किए बगैर वाहनों को दिखा दी गई हरी झंडी

जनवाणी संवाददाता |

ऋषिकेश: नगर निगम प्रशासन ने जिन 10 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर शहर में कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था बेहतर होने का दावा किया। वही वाहन पिछले 11 दिनों से निगम कैंपस में ही धूल फांक रहे हैं।

इसपर अब दलील यह दी जा रही है कि ड्राइवरों की फिलहाल भर्ती की जा रही है, जिसके बाद इन वाहनों को सड़क पर उतारा जाएगा। लिहाजा, सवाल है कि बिना ड्राइवर की भर्ती के इन वाहनों को हरी झंडी दिखाने की ऐसी भी क्या जल्दबाजी थी।

शहर में नगर निगम प्रशासन कूड़ा कलेक्शन को लेकर संजीदा दिख रहा है, लेकिन उसकी गंभीरता पर सवाल इस बात से खड़े हो रहे हैं कि ड्राइवरों की व्यवस्था करे बगैर ही आखिर क्यों जल्दबाजी में 10 नए कूड़ा वाहनों को हरी झंडी दिखा दी गई। जबकि, यह वाहन हरी झंडी दिखाने के बाद से ही निगम कैंपस में ही खड़े हैं।

फिलहाल उम्मीद, न उम्मीदी में तब्दील

नए कूड़ा कलेक्शन वाहनों के मामले में दिलचस्प बात यह है कि इन वाहनों के आने के बाद स्थानीय लोगों को कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था सुधरने की उम्मीद थी, लेकिन कूड़ा वाहनों का संचालन नहीं होने से फिलहाल उनके हाथ सिर्फ निराशा ही लगी है।

हालांकि, निगम प्रशासन 2 अक्टूबर से इन नए वाहनों के संचालन का दावा कर रहा है ऐसे में फिलहाल लोगों को गांधी जयंती इन वाहनों की सेवाओं के लिए इंतजार करना होगा। बता दें कि, निगम के पास पहले 25 कूड़ा कलेक्शन वाहन थे।

10 नए वाहनों के आने के बाद इनकी संख्या 35 हो गई है। खास बात यह भी है कि नगर निगम में वार्डों की संख्या 40 है।

पहले ट्रायल, फिर होगी ड्राइवर की भर्ती

नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह का इस पूरे मामले पर कहना है कि कुछ पुराने कूड़ा कलेक्शन वाहन खराब है जिनकी मरम्मत की जानी है। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर इन वाहनों के चालकों से ही नए वाहनों को फिलहाल चलवाया जाएगा।

नए ड्राइवरों की भर्ती प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है। इसके लिए तकनीकी टीम गठित की जा रही है, जिसमें संभागीय परिवहन विभाग का सहयोग भी लिया जाएगा। बताया कि ट्रायल के बाद ही निगम प्रशासन इन वाहनों के लिए ड्राइवरों की भर्ती करेगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सर्दियों में अस्थमा रोगी रखें खास ख्यालअनूप मिश्रा

सर्दियों में वैसे तो बहुत सी मौसमी बीमारियां हमारे...

बिना दर्द का माइग्रेन

सीतेश कुमार द्विवेदी अधिकतर लोग माइग्रेन का तात्पर्य तेज सिर...
spot_imgspot_img