Wednesday, May 7, 2025
- Advertisement -

पुलिस ने पांच पशु चोरों को दबोचा

  • पुलिस ने चोरों के कब्जे से एक कार, छोटा हाथी, और नकदी बरामद की,

जनवाणी संवाददाता  |

खतौली: कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पांच शातिर पशु को दबोचने का दावा किया है, पुलिस के अनुसार पशु चोरों से एक कार, छोटा हाथी, हजारों रुपये की नकदी बरामद की गई है।

पूछताछ में चोरों ने कई गांव में पशु चोरी करने की घटना को कबूल किया, पकड़े गये चोरों पर दर्जनों आपराधिक मुकदमे कोतवाली में दर्ज है। पुलिस ने कड़ी पूछताछ करने के बाद पशु चोरों को जेल भेज दिया है।

इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली मीरापुर रोड पर गंगधाड़ी गांव के समीप कुछ बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे है। मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लेते हुए कोतवाल धर्मेंद्र कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ मीरापुर रोड पर पहुचकर वाहन चैकिंग अभियान चलाना शुरू कर दिया।

इस दौरान पुलिस को एक कार में पांच युवक आते हुए दिखाई दिये। जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो कार सवार भाग कर जंगल में घुस गये, जिनका पुलिस ने पीछा कर पाचों युवकों को जंगल में घुसकर मुठभेड़ में दबोच लिया।

पुलिस पूछताछ में युवकों ने अपने नाम बंटी कुमार पुत्र लक्ष्मी चंद पिलोना थाना फलावदा, गुलशेर उर्फ गुल्लू पुत्र खुर्शीद गांव सुजड़ू मुज्जफरनगर, मोबिन पुत्र यासीन पठान निवासी गांव मोहद्दीनपुर खतौली, आफताब उर्फ नाडु पुत्र महमूद कस्बा मवाना, ताबिस उर्फ हसीन पुत्र नईम निवासी नई आबादी हाल निवासी मवाना बताया पुलिस ने युवकों से एक कार, एक छोटा हाथी, दो तमंचे, कारतूस और चाकू और पच्चीस हजार रुपये की नकदी बरामद की है।

कोतवाल धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस पूछताछ में पाचों युवक पशु चोर निकलने जिन्होंने क्षेत्र के गांव गालिबपुर से एक, वाजिदपुर खुर्द से एक नया गांव दाहोड़ से तीन भेस एक कटिया चोरी कर फरार हुए हो गये थे।

कोतवाल ने बताया कि पाचों पशु गिरोह बनाकर गांव में रात्रि समय घुसकर किसानों के भैसों को चोरी कर फरार हो जाते थे। चोरों की पुलिस काफी समय से तलाश में जुटी थी। पकड़े गये पशु चोरों पर कोतवाली समेत अन्य थानों में दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने पशु चोरों से कड़ी पूछताछ करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

UP Cabinet Meeting में बड़े फैसले,पार्किंग नियम लागू, ट्रांसफर नीति में भी बदलाव

जनवाणी ब्यूरो |यूपी: आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार...

Bijnor News: MR की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता |किरतपुर: थाना किरतपुर क्षेत्र के जीवन सराय...
spot_imgspot_img