Saturday, June 28, 2025
- Advertisement -

अवैध तमंचा फैक्ट्री चलते दो गिरफ्तार, तीन फरार

  • भारी मात्रा में बने-अधबने तमंचे बरामद
  • विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिये हो रहा था हथियारों का निर्माण

जनवाणी  संवाददाता   |

बुढ़ाना:  एसटीएफ व बुढाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से पुलिस ने तमंचा फैक्ट्री चलाते दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया। जबकी उसके तीन साथी फरार होने में कामयाब हो गये । मौके से अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने तमंचा फैक्ट्री का संचालन करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

WhatsApp Image 2022 01 22 at 6.16.27 PM 1

एसटीएफ व बुढाना पुलिस के संयुक्त प्रयास से टीम गठित कर छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है। पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के गांव सैनपुर (कमरुद्दीन नगर) में छापेमारी की। पुलिस ने गन्ने के खेत में तमंचा फैक्ट्री का संचालन होते देख मौके से दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

जबकि उसके तीन साथी मौके से फरार होने में सफल हो गये । पुलिस ने मौके से 19 तमंचे दो मस्कट व भारी मात्रा में अधबने शस्त्र बरामद किये है। इसके अलावा मौके पर वेल्डिंग मशीन, ड्रिल मशीन हथौड़ी, शिकंजा, व रिपेयर करने के आधुनिक उपकरण भी बरामद किए है।

पुलिस उपाधीक्षक विनोद गौतम ने प्रेसवार्ता में बताया की पकडे गये आरोपी वारस अली पुत्र इशाक अली गांव जौला महताब पुत्र वारस अली गांव जौला के निवासी है। दोनों आरोपियों पर आर्म एक्ट जैसे दर्जनों संगीन धाराओ में मुकद्दमे दर्ज है।

इतने बड़े पैमाने पर हथियारों का निर्माण संभवत: आगामी विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए हो रहा था। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर जहां-जहां पर भी उन्होंने हथियार बेचे है पुलिस उनकी भी जांच कर रही है।

पकड़े गए आरोपियों के साथी हसन उर्फ़ हुसैन पुत्र आश मोहम्मद, इलियास उर्फ टीटी पुत्र हनीफ निवासी गांव जौला व शकील निवासी लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ है।

पकड़े गए तीन फरार आरोपियों की तलाश जारी है उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस इसके अपराधिक इतिहास की और जानकारी जुटा रही है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में एसटीएफ निरीक्षक सुनील कुमार, उपनिरीक्षक सचिन त्यागी, उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल रोनिस तोमर, आकाशदीप, सुमित कुमार, प्रमोद कुमार, विवेक कुमार व प्रेमचंद आदि मौजूद रहे ।

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

बॉलीवुड में पहचान बना रहीं साउथ एक्ट्रेस

सुभाष शिरढोनकरपिछले कुछ वक्त से साउथ सिनेमा की अनेक...

बाइस साल बाद बड़े पर्दे पर लौटीं राखी गुलजार

मशहूर एक्ट्रेस राखी गुलजार मां-बेटे के रिश्ते और कामकाजी...

Shefali Jariwala: एक अनजान युवक बाइक से आया और….वॉचमैन ने बताया उस रात का सच

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाएंगी गीता बसरा

अपनी एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस करने के बाद...
spot_imgspot_img