जनवाणी संवाददाता |
चिलकाना के सुल्तानपुर जेजे इंटर कॉलेज में लगे मतदान बूथ 67, 68, 69,70,71,72 पर पहुंच नकुड विधानसभा भाजपा प्रत्याशी के चौधरी ने इन बूथों पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाते हुए पुलिस के एक एसआई से की नोकझोंक मौके पर पहुंचे चिलकाना थाना प्रभारी राजेश कुमार भारती ने समझाने का प्रयास करते हुए इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी।
जिसके चलते मौके पर एसडीएम नकुड, सी ओ नकुड ने अपनी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी मुकेश चौधरी से वार्ता कर उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया। भाजपा प्रत्याशी मुकेश चौधरी का आरोप था कि पुलिस द्वारा एजेंटों को मतदान स्थल से दूर बैठा जा रहा है|
तथा 14 व 15 साल के युवक-युवती मौके का फायदा उठाकर फर्जी मतदान कर रहे हैं इस पर एसडीएम नकुड ने उन्हें समझाते हुए बताया कि जिसका वोट बना हुआ है उसे मतदान करने से नहीं रोका जा सकता।
वोट बनने से पहले उसकी पूरी जांच की जाती है तथा यदि कोई फर्जी मतदान करता हुआ पाया गया तो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी उन्होंने एजेंटों को मतदान स्थल पर इसका ध्यान रखने की बात भी कहीं।