- ‘भाई ने 15 साल शो चलाया, दम है तो एक साल लॉकअप चलाकर दिखाओ’
जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना को तो पंगा क्वीन के नाम से जाना ही जाता है, तो वहीं बिंदास राखी सावंत भी किसी से कम नहीं हैं। अब राखी कंगना के एक बयान को लेकर उनसे सीधे भिड़ गई हैं और उन्हें लॉकअप शो को एक साल चलाकर दिखाने का चैलेंज किया है।
इस समय कंगान रणौत एकता कपूर के नए शो ‘लॉकअप’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं और हाल ही में कंगना ने इस शो के लॉन्च के मौके पर कहा था ये तुम्हारे भाई का घर नहीं है। कथिततौर पर कंगना ने ये कटाक्ष सलमान के शो बिग बॉस पर किया था। अब इसी को लेकर राखी सावंत ने कंगना को जबाव दिया है।
क्या कहा था कंगना ने?
‘लॉकअप’ के लॉन्च के दौरान कंगना रनौत ने कहा था,’ये आपके भाई का घर नहीं है ये मेरा जेल है। मेरे पास हर कंटेस्टेंट की फाइलें और उनकी सच्चाई होगी’। उनके इस बयान का इशारा कथिततौर पर सलमान खान के शो बिग बॉस पर था। हाल ही में राखी भी बिग बॉस 15 की कंटेस्टेंट रही हैं।
राखी ने दिया कंगना को चैलेंज-
राखी एक इवेंट में पहुंची थीं, जहां उन्होंने कंगना की बात ‘ये तुम्हारे भाई का घर नहीं है’ का जबाव दिया और कहा, ‘मुझे बहुत बुरा लगा जब कंगना ने कहा कि ये कोई तुम्हारे भाई का घर नहीं है, तो सुन लो बहन, इतने टाइम से भाई शो चला रहे हैं, तुम्हारे में दम है तो एक साल चलाकर दिखाओ। राखी ने कहा भाई 15 सालों से शो चला रहे हैं, भाई में बहुत दम है, पर बहन में दम नहीं है।’
इसके अलावा राखी सावंत ने आगे कहा, बहन को तो बस यही कहना चाहूंगी कि बहन अपनी जुबान पर काबू रखो, तुम तो हमारे बॉलीवुड को बहुत गालियां दे रहीं थीं, तुम वापस लौटकर आ गई? इसलिए कहती हूं कि गालियां मत दो बॉलीवुड को। आखिर में बॉलीवुड की ही जरूरत पड़ेगी।
साथ ही राखी ने कहा कि पानी में रहकर मगरमच्छ से बैर नहीं करना चाहिए। जब उनसे ‘लॉकअप’ शो में आने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर मुझे बुलाया जाता है, तो मैं इस शो जरूर आउंगी, लेकिन मैं कंगना के लिए नहीं बल्कि ये शो एकता कपूर का है, इसलिए आउंगी, क्योंकि मैं एकता कपूर की फैन हूं और वह मेरी आदर्श हैं।