- राजकीय महिला पीजी महाविद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता
जनवाणी संवाददाता |
कांधला: राजकीय महिला स्रातकोत्तर महाविद्यालय में तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह दूसरे दिन भी जारी रहा। इस वर्ष वार्षिक क्रीड़ा समारोह में 70 से भी अधिक छात्राओं ने प्रतिभाग कर रही हैं।
राजकीय महिला स्रातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में मंगलवार को 800 मीटर दौड़ में मिसबा प्रथम, रिया चौहान द्वितीय तथा निशा रानी तृतीय स्थान पर रहीं। 100 मीटर बाधा दौड़ में ज्योति प्रथम, सायमा द्वितीय तथा शिवानी भाटिया तृतीय स्थान पर रही।
इसी तरह भाला फेंक में शिवानी प्रथम, पूजा द्वितीय एवं आशा तृतीय स्थान पर रही। गोला फेंक में जकिरा प्रथम, समून तृतीय तथा नेहा चंद्रा तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार डिस्कस थ्रो में मिसबा प्रथम, समून द्वितीय और निशा रानी तृतीय स्थान पर रहीं।
प्राचार्या प्रमोद कुमारी के निर्देशन में क्रीड़ा प्रभारी डा़ प्रदीप कुमार व महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों के सहयोग से प्रतियोगिता संपन्न हुई।