Monday, May 12, 2025
- Advertisement -

Alert: Gmail पर मंडरा रहा है बड़ा खतरा! फर्जी मेल के एक क्लिक से हो सकता है डेटा चोरी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। अगर आप Gmail का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। एक नया और खतरनाक फिशिंग स्कैम सामने आया है, जो दिखने में इतना असली लगता है कि आम यूज़र आसानी से धोखा खा सकता है। Google ने खुद इस खतरे की पुष्टि करते हुए चेतावनी दी है कि इन मेल्स से सावधान रहें, क्योंकि ज़रा सी चूक आपके Gmail अकाउंट की पूरी एक्सेस साइबर अपराधियों के हाथों में दे सकती है।

नया स्कैम क्या है और कैसे करता है काम?

हाल ही में एक सॉफ्टवेयर डेवलपर निक जॉनसन ने इस स्कैम को लेकर X पर जानकारी साझा की। उन्हें एक ईमेल मिला जो “no-reply@google.com” से आया हुआ लग रहा था। मेल में लिखा था कि उनके Google अकाउंट से जुड़े डेटा के लिए एक समन जारी किया गया है। साथ ही एक लिंक भी दिया गया था, जो देखने में बिलकुल Google सपोर्ट पेज जैसा लग रहा था।

लेकिन असल में वह एक फर्जी साइट थी, जो Google के ही प्लेटफॉर्म sites.google.com पर होस्ट की गई थी। यानी स्कैमर्स ने इतनी चालाकी से काम किया कि लिंक असली लगे और यूजर्स का भरोसा जीत सके।

यह खतरनाक बात क्या है?

यह मेल Google के जैसे सिक्योरिटी चेक्स को पास कर जाता है, जिससे यह असली जैसा ही नजर आता है। इतना ही नहीं, यह उसी Gmail थ्रेड में आता है जिसमें Google के असली अलर्ट आते हैं, जिससे आम यूजर के लिए फर्क करना मुश्किल हो जाता है।

यूजर्स जैसे ही मेल में दिए गए लिंक पर क्लिक करते हैं, वे एक ऐसे पेज पर पहुंचते हैं जो हूबहू Google का लॉग-इन पेज लगता है। वहां जैसे ही आप अपनी डिटेल्स डालते हैं, साइबर हमलावरों के पास आपकी पूरी जानकारी पहुंच जाती है।

Google ने दी प्रतिक्रिया

Google ने इस अटैक को स्वीकारते हुए कहा है कि यह एक नए तरह का OAuth और DKIM का दुरुपयोग है। कंपनी ने कहा है कि वह इस पर काम कर रही है और सिक्योरिटी को और मजबूत बनाने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही, Google सभी यूजर्स को टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन करने और पासकी जैसे सुरक्षित विकल्प अपनाने की सलाह दे रहा है, ताकि इस तरह के फिशिंग अटैक्स से बचा जा सके।

यूजर्स कैसे रहें सेफ?

  • किसी भी संदिग्ध ईमेल में दिए गए लिंक पर सीधे क्लिक न करें।
  • Google या किसी भी सेवा के नाम पर आने वाले मेल को ध्यान से पढ़ें और डोमेन जरूर चेक करें।
  • अगर मेल में कोई अलर्ट है, तो सीधे Google की वेबसाइट या ऐप खोलकर खुद लॉगिन करके जानकारी चेक करें।
  • 2FA और Passkey जैसी सिक्योरिटी सेटिंग्स को जरूर एक्टिवेट करें।
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Aam Panna Recipe: लू और प्यास से मिलेगी राहत, आम पन्ना के ये अनोखे तरीके जरूर करें ट्राय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका! बलूचिस्तान ने किया चौंकाने वाला एलान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिेक स्वागत...

Vaishakh Purnima 2025: दीपक से होगा आर्थिक संकट दूर, वैशाख पूर्णिमा पर आजमाएं ये उपाय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Amitabh Bachchan: बिग बी की टूटी चुप्पी, युद्ध विराम पर बोले अमिताभ, रामचरितमानस का किया जिक्र

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img