Wednesday, January 28, 2026
- Advertisement -

Sports: विराट कोहली पर टिप्पणी को लेकर मचा बवाल, भाई विकास कोहली के पोस्ट से बढ़ी सियासी गर्मी

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज की तैयारियों में जुटे हुए हैं, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर उनके नाम को लेकर एक नया विवाद चर्चा में आ गया है। इस बार सुर्खियों की वजह बने हैं विराट के भाई विकास कोहली, जिनका एक सोशल मीडिया पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है।

मांजरेकर की टिप्पणी से शुरू हुआ विवाद

दरअसल, कुछ दिन पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने अपने एक इंस्टाग्राम वीडियो में विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से दूरी बनाने के फैसले पर सवाल खड़े किए थे। मांजरेकर ने कहा था कि कोहली को टेस्ट क्रिकेट में आ रही चुनौतियों का सामना करते हुए अपने खेल में सुधार करना चाहिए था, न कि फॉर्मेट छोड़ देना चाहिए था।

उन्होंने आगे यह भी कहा कि विराट का वनडे क्रिकेट खेलना उन्हें ज्यादा निराश करता है, क्योंकि उनके मुताबिक वनडे फॉर्मेट टॉप-ऑर्डर बल्लेबाजों के लिए सबसे आसान होता है। मांजरेकर ने जो रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियम्सन का उदाहरण देते हुए कहा कि इन खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी विरासत मजबूत की, जबकि कोहली ने टेस्ट से दूरी बना ली। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई।

विकास कोहली का तीखा तंज

मांजरेकर की टिप्पणी के तुरंत बाद विराट के भाई विकास कोहली का एक पोस्ट सामने आया। उन्होंने लिखा, “लगता है कुछ लोगों की दाल-रोटी विराट कोहली का नाम लिए बिना नहीं चलती।”

हालांकि विकास कोहली ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन फैंस ने इस पोस्ट को सीधे तौर पर संजय मांजरेकर की टिप्पणी से जोड़कर देखा। इसके बाद सोशल मीडिया पर कोहली समर्थकों और आलोचकों के बीच बहस और तेज हो गई।

वनडे में विराट का दमदार प्रदर्शन जारी

विवादों से दूर विराट कोहली का बल्ला वनडे क्रिकेट में लगातार बोल रहा है। हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने दिल्ली की ओर से शानदार प्रदर्शन किया। आंध्र प्रदेश के खिलाफ 101 गेंदों में 131 रन और गुजरात के खिलाफ 61 गेंदों में 77 रन बनाकर उन्होंने अपनी फॉर्म का शानदार नमूना पेश किया।

अब 11 जनवरी से वडोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में कोहली कई बड़े रिकॉर्ड्स के बेहद करीब हैं। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुमार संगकारा को पीछे छोड़ने से सिर्फ 42 रन दूर हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने से महज 94 रन पीछे हैं। 37 साल की उम्र और टेस्ट व टी20 क्रिकेट से संन्यास के बावजूद विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में अब भी टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर साबित हो रहे हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Iran Unrest: खामेनेई के खिलाफ उबाल जारी, 6,126 लोगों की मौत, ईरान में संकट गहराया

जनवाणी ब्यूरो । नई दिल्ली: पश्चिम एशिया में अशांति व्याप्त...

Meerut News: वेस्ट यूपी में बदला मौसम का मिज़ाज, शीतलहर का कहर

जनवाणी ब्यूरो। मोदीपुरम: वेस्ट यूपी में मौसम एक बार फिर...
spot_imgspot_img