नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। अमिताभ बच्चन का रियेलिटी शो अपने सवालो को लेकर हर दिन चर्चा में बना रहता है। कौन बनेगा करोड़पति के 16वें सीजन में वरुण धवन सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर शामिल हुए है। अब हाल ही में इस शो में अभिनेत्री जुबैदा से जुड़ा एक ऐतिहासिक सवाल पूछा गया, जिसे लेकर जुबैदा के बेटे खालिद मोहम्मद ने कहा…
केबीसी शो में जुबैदा को लेकर किया सवाल
केबीसी शो में जुबैदा को लेकर सवाल किया गया कि किस अभिनेत्री का अपने पति जोधपुर के महाराजा हनवंत सिंह के साथ विमान दुर्घटना में दुखद निधन हो गया?” जवाब के विकल्पों में सुलोचना, मुमताज, नादिरा और जुबैदा शामिल थीं।
वरुण और राज ने जुबैदा को अपना सही उत्तर
कुछ विचार-विमर्श के बाद और अपनी तीन लाइफ लाइन में से दो का उपयोग करने के बाद, जिसमें सिटाडेल: हनी बनी के लेखक को कॉल करना भी शामिल था, वरुण और राज ने जुबैदा को अपना उत्तर चुना, जिसे शो द्वारा सही माना गया।
खालिद मोहम्मद ने एक्स पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा
इस पर दिवंगत अभिनेत्री जुबैदा के बेटे खालिद मोहम्मद ने तुरंत इस गलती को इंगित किया। हकीकत में उनकी मां का विवाह हैदराबाद के महाराज नरसिंहगिरी धनराजगीर ज्ञान बहादुर से हुआ था, महाराजा हनवंत सिंह से नहीं। इस प्रकरण के बाद खालिद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “यह मेरी दिवंगत मां जुबैदा बेगम हैं। आलम आरा के बनने के समय उनका जन्म नहीं हुआ था। इस गलती के लिए कार्यक्रम में माफी मांगना ही कम से कम आप कर सकते हैं।”
मोहम्मद खालिद ने लगाया आरोप
“कौन बनेगा करोड़पति… जो भी फैसला करें, मैं केबीसी पर स्पष्टीकरण मांग सकता हूं। जुबैदा (धनराजगीर) आलम आरा में अभिनय करने वाली प्रसिद्ध अभिनेत्री थीं। यह मेरी मां जुबैदा नहीं हैं। वे अभिनय करना चाहती थीं, लेकिन उनके सख्त पिता ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी। आपकी शोध टीम ऐसी गलती कैसे कर सकती है?”