जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: बीती रविवार रात दिल्ली के पंजाबी बाग के मनोहर पार्क इलाके की एक इमारत की तीसरी मंजिल पर आग लग गई। आग लगने के बाद लोगों में हडकंप मच गया। इस भीषण आग के लगने से दो बच्चों की झुलसकर मौत हो गई, जहां एक व्यक्ति घायल हो गया है। जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार,रविवार रात 8.21 बजे दमकल विभाग को मनोहर पार्क के एक मकान की तीसरी मंजिल पर घर में आग लगने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। तब तक पुलिस आग में झुलसे तीन लोगों को पास के अस्पताल लेकर जा चुकी थी। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
वहीं, जांच में पता चला कि मकान में लाल बहादुर अपनी पत्नी सविता और तीन बच्चों के साथ रहते थे। लाल बहादुर अशोक पार्क इलाके में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं।
गैस रिसाव के कारण लगी आग
इस दौरान रविवार रात सविता घर में खाना बना रही थी। इसी दौरान सिलिंडर के रेगुलेटर से गैस रिसाव होने से आग लग गई। आग कमरे में फैल गई। आग लगते ही दो बच्चें अपनी जान बचाकर घर से बाहर निकल गई, लेकिन दो कमरे में फंस गए।
शोर शराबा होने पर मकान मालिक संदीप पाठक वहां पहुंचे और आग में फंसे बच्चों को निकलने की कोशिश की, इस दौरान वह भी आग की चपेट में आकर झुलस गए। पुलिस संदीप पाठक के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है।