Tuesday, March 19, 2024
HomeUttarakhand Newsदेहरादून में मौसम को लेकर मिली राहत की सांस

देहरादून में मौसम को लेकर मिली राहत की सांस

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: बुधवार को राजधानी देहरादून सहित अधिकतर इलाकों में मौसम साफ बना हुआ है। इससे लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं हल्द्वानी में आज भी मौसम खराब बना हुआ है। बुधवार का हरिद्वार में गंगा का जलस्तर कम हो गया है। वहीं हल्द्वानी में काठगोदाम में और गौला बैराज में गौला नदी का जलस्तर कम हो गया है।

पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिणी पूर्वी हवाओं का असर अब न के बराबर

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिणी पूर्वी हवाओं का असर अब न के बराबर है। उत्तराखंड के मैदानी और पर्वतीय क्षेत्रों में इसका प्रभाव सिर्फ 48 घंटे के लिए ही था। बुधवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहेगा।

पहाड़ों की रानी मसूरी में हल्के बादल छाए रहे। जिससे मौसम में ठंड बढ़ गई है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगहों पर अवरूद्ध है। श्रीनगर में भी धूप खिली है। यहां अलकनंदा के जल स्तर में बढ़त है और गाद आने के कारण पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो गई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments