जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: थाना गागलहेड़ी क्षेत्र में एक महिला और उसके दो बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ के सेवन से मौत हो गई। डायल 112 पर सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि महिला के परिजनों की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।पुलिस का कहना है कि मामले की जांच हर पहलु से की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
विस्तृत जानकारी के लिए पढ़िए दैनिक जनवाणी।

