Sunday, August 24, 2025
- Advertisement -

Air India Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे पर AAIB की प्रारंभिक Report जारी, मंत्री राम मोहन नायडू ने दी प्रतिक्रिया

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: देश को झकझोर देने वाले अहमदाबाद विमान हादसे को आज एक महीना पूरा हो गया है। 12 जून को हुए इस भीषण हादसे में कुल 260 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें 229 यात्री, 12 क्रू सदस्य और 19 जमीन पर मौजूद लोग शामिल थे। अब, इस हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने शनिवार को जारी की है। रिपोर्ट में सामने आए तथ्यों को लेकर देशभर में एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है।

नायडू बोले- अंतिम रिपोर्ट तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिए

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने इस प्रारंभिक रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह रिपोर्ट शुरुआती जांच का हिस्सा है और इसे अंतिम निष्कर्ष नहीं माना जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय इस रिपोर्ट में सामने आए बिंदुओं का गहन विश्लेषण कर रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि AAIB एक स्वतंत्र जांच एजेंसी है और सरकार उसे हरसंभव सहयोग दे रही है।

नायडू ने भरोसा दिलाया कि अंतिम रिपोर्ट आने के बाद ही ठोस कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार के लिए उड्डयन सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और हम हादसे से जुड़े हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रहे हैं।”

पायलट और क्रू को लेकर सरकार का भरोसा

नायडू ने भारतीय पायलटों और क्रू मेंबर्स की सराहना करते हुए कहा कि भारत के पास दुनिया के सबसे कुशल और पेशेवर पायलट हैं, जो देश की एविएशन इंडस्ट्री की रीढ़ हैं। उन्होंने कहा, “हम अपने पायलट और क्रू की काबिलियत पर पूरा भरोसा रखते हैं।”

राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल की भी प्रतिक्रिया

नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने भी इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ प्रारंभिक रिपोर्ट है और अंतिम निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए AAIB द्वारा और जांच की जा रही है। मोहोल ने स्पष्ट किया कि मंत्रालय AAIB के काम में कोई हस्तक्षेप नहीं करता और सभी तथ्यों की पुष्टि के बाद ही फाइनल रिपोर्ट जारी की जाएगी।

शहनवाज हुसैन बोले- ईंधन आपूर्ति की समस्या चिंताजनक

भाजपा नेता और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रिपोर्ट चौंकाने वाली है और यह कई गंभीर सवाल खड़े करती है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक निष्कर्षों से पता चला है कि हादसे के समय विमान के इंजन को पर्याप्त ईंधन नहीं मिल पा रहा था। उन्होंने इसे बेहद चिंताजनक बताया और कहा कि इस पहलू की हर स्तर पर गंभीर जांच होनी चाहिए।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

नर्मदा बांध विरोध के चालीस साल

नर्मदा घाटी की तीन पीढ़ियों ने सामाजिक न्यापय और...

बारूद के ढेर पर बैठी है दुनिया

दुनिया के लगभग सभी प्रमुख धर्मों में प्रलय की...

ठगी का नया पैंतरा साइबर स्लेवरी

साइबर गुलामी अभूतपूर्व गंभीरता और पैमाने के संगठित अपराध...
spot_imgspot_img