Sunday, April 6, 2025
- Advertisement -

आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा हुए कोरोना संक्रमित

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा कोरोना संक्रमित हो गए हैं। यह जानकारी राघव चड्ढा ने ट्वीट कर दी है और कहा कि उनका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। हालांकि उनमें कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं।

राघव ने ट्वीट किया कि मैं आप सभी को सूचित करना चाहता हूं कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक कोई गंभीर लक्षण नहीं दिखाई दिए हैं लेकिन फिर भी एहतियात बरतते हुए मैं खुद को आइसोलेट कर रहा हूं। मेरा आप सभी से विनम्र निवेदन है कि जो लोग भी पिछले कुछ दिनों में मेरे सीधे संपर्क में आए हैं और उनमें कोई भी कोरोना लक्षण दिखे हैं तो अपना टेस्ट करा लें और हर सुरक्षा उपाय करें। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम खुद को और दूसरों को सुरक्षित रखें ताकि इस वायरस को फैलने से रोका जा सके।

राघव चड्ढा से पहले आम आदमी पार्टी के कई मंत्री और नेता कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, विधायक आतिषी व अन्य लोग संक्रमित हो चुके हैं। एक ओर जहां मनीष सिसोदिया कोरोना संक्रमित रहते हुए निमोनिया के शिकार हो गए थे वहीं सत्येंद्र जैन की दो बार प्लाज्मा थेरेपी हुई।

दिल्ली में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन 300 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले। वहीं इसी साल 12 जनवरी के बाद पहली बार पिछले एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।

बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में 370 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि इससे एक दिन पहले 320 लोग संक्रमित मिले थे। इनके अलावा तीन मरीजों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं राहत की बात है कि 279 मरीजों को डिस्चॉर्ज किया गया।

इसी के साथ ही दिल्ली में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6,42,030 हो चुकी है जिनमें 6,29,199 मरीजों को डिस्चॉर्ज किया जा चुका है। वहीं 10,931 लोगों की कोरोना वायरस के चलते अब तक मौत हो चुकी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Samay Raina: समय रैना हुए गुवाहटी पुलिस के सामने पेश, दर्ज कराया बयान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Job: घर बैठे मोबाइल से करें बढ़िया कमाई, जानिए पांच आसान तरीके

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img