नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। अमिताभ बच्चन का रियेलटी शो कौन बनेगा करोड़पति के 16वे सीजन में बिग बी के साथ जल्द आमिर खान और उनके बेटे जुनैद खान नजर आने वाले हैं। निर्माताओं ने इस एपिसोड का नया प्रोमो शेयर किया है। जिसमें आमिर खान बिग बी से एक सवाल करते नजर आ रहे हैं, जिसका जवाब देने से पहले ही बिग बी की बोलती बंद हो गई। तो आइए जानते है कि आखिर क्या था वो सवाल जिसने बिग बी की बोलती बंद कर दी।
आमिर खान ने कहा
आमिर खान ने कहा, आप अपने काम से फ्री होकर, खाली समय में क्या करते थे। इसके बाद आप क्या करते थे। आमिर खान के इस सवाल पर अमिताभ बच्चन ने कहा, हां, हां, हां…। इस पर आमिर जोर से हंसने लगे और उन्होंने कहा कि हमने सुना है कि आप काफी क्लब्स में घूमते थे।
जुनैद खान ने अमिताभ से पूछा
जुनैद खान अमिताभ से मासूमियत से पूछते हैं, “सर, आप अपनी शादी में नर्वस थे या एक्साइटेड?” अमिताभ बच्चन ने इस सवाल पर हैरानी भरी प्रतिक्रिया दी। वह कुछ कह पाते तभी आमिर ने बीच में ही जुनैद को मजाकिया अंदाज में टोक दिया। उन्होंने कहा, ‘ऐसे सवाल नहीं पूछे जाते। कुछ भी पूछता है…’।
आमिर खान ने अमिताभ बच्चन से पूछा ऐसा सवाल
निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर शो का प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो वीडियो में आमिर खान अमिताभ बच्चन से पूछते हैं, ‘मेरे पास आपके लिए एक सवाल है। आपको आपकी शादी की तारीख याद है?’ इस पर अमिताभ बच्चन ने जवाब दिया, ‘तीन जून 1973’। इस पर आमिर खान ने जवाब दिया, कोई सबूत तो दीजिए’।
अमिताभ की शादी के कार्ड में लिखी थी ये बात
अमिताभ बच्चन की शादी के कार्ड की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। इस फोटो में लिखा है, ‘जब ते राम ब्याहि घर आए, नित नव मंगल मोद बधाए’। इस कार्ड में लिखा है, हमारे सुपुत्र अमिताभ और श्रीमती और श्री तरुण कुमार भादुड़ी की सुपुत्री जया का शुभ-विवाह रविवार दिनांक 3 जून 1973 को मुंबई में सम्पन्न हुआ’।