Dainik Janwani
अखबारी दुनिया में दैनिक जनवाणी ने १४ फरवरी २०११ को प्रवेश किया। तमाम अखबारों की मौजूदगी के बीच एक नए अखबार के साथ बाजार में उतरने का मकसद यह रहा कि एक सकारात्मक सोच के साथ खबरों के साथ पाठकों के पास पहुँचा जाए।
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बहुप्रसारित और मुख्यालय मेरठ से प्रकाशित गाडविन ग्रुप के इस अखबार ने महज कुछ समय में ही पाठकों के स्नेह की लहर पर सवार हो कर कमाल का सफर तय किया है।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1