जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज शुक्रवार को मुंबई में अपनी आगामी वेब सीरीज ‘शोटाइम’ पर अभिनेता इमरान हाशमी ने बयान दिया है। इस दौरान इमरान कहते हैं, “सीरीज के आखिरी तीन अंतिम एपिसोड में, मैं दर्शकों से कहूंगा कि वे अप्रत्याशित की उम्मीद करें, खासकर रघु खन्ना से। दर्शकों को रघु खन्ना की हरकतें हैरान कर देंगी। उनके किरदार की कमजोरी सामने आएगी। मुझे रघु खन्ना का किरदार बहुत पसंद आया। वह बहुत ही मनोरंजक किरदार है।
https://x.com/ANI/status/1809180390458024101