Sunday, April 27, 2025
- Advertisement -

2020 में ओटीटी पर डेब्यू करने वाले एक्टर


एसएस


साल 2020 सारी दुनिया के लोगों के लिए सबसे बुरा साल साबित हुआ। किसी ने कल्पना तक नहीं की थी कि लगभग पूरे साल वक्त इस तरह थम जाएगा। सिनेमाघरों पर तो पूरे ही ताला लगा रहा जो अब तक खुलने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब हर किसी को 2021 से बेहद उम्मीदें हैं। लोगों को भरोसा है कि न सिर्फ कोरोना जैसी भयावह चीज से वे मुक्त होंगे बल्कि सारी दुनिया फिर से खुशहाली की और बढ़ेगी। जब तक सब कुछ ठीक ठाक था, फिल्म मेकर ‘ओटीटी’ प्लेटफार्म के साथ किसी अछूत की तरह व्यवहार कर रहे थे लेकिन विषम परिस्थिति में उसी ‘ओटीटी’ ने हमारे फिल्म  मेकर्स को जबर्दस्त सहारा दिया और आज ‘ओटीटी’, फिल्म मेकर्स का ‘हम प्याला और हम निवाला’ बन बैठा है। जीवन चलने और प्रगति करने का दूसरा नाम है। कोरोना की वजह से जबकि सारी दुनिया थमी रही, ऐसे में भी  कई बड़े सितारों ने ‘ओटीटी’ पर डेब्यू किया

‘ओटीटी’ के जरिए डेब्यू करने वाले कलाकारों में सबसे  पहला नाम सुष्मिता सेन का आता है। रेमो डिसूजा की ‘फालतू’ (2021) के बाद एक तरह से सुष्मिता ने फिल्मों के साथ दूरी बना ली थी या यूं भी कहा जा सकता है कि फिल्मों में उन्हें काम मिलना लगभग बंद हो चुका था लेकिन इस बीच उनके मन में एक्टिंग का कीड़ा निरंतर कुलबुलाता रहा। और इस साल उनकी ख्वाहिश वेब सिरीज के जरिए पूरी हो सकी। उन्होंने वेब सिरीज ‘आर्या’ से जबर्दस्त कम बैक किया। उनका यह कमबैक हमेशा के लिए यादगार बन गया। इस सिरीज की कहानी से लेकर कास्टिंग तक हर पहलू बेमिसाल था। ‘ड्रग्स रेकेट’ के इर्द गिर्द आतंकवाद और देशप्रेम के मुद्दे ने दर्शकों को खूब बांधकर रखा।

सुष्मिता सेन हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत नजर आर्इं। बेशक काफी वक्त से वह दर्शकों की नजरों से ओझल रही हैं लेकिन इस वेब सिरीज में उन्हें देखकर लगा कि अपनी खूबसूरती और फिगर को मेंटेन रखने की लिए उनकी कोशिशें निरंतर जारी हैं। इस  वेब सिरीज में सुष्मिता सेन ने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया था जिसका पति मर जाता है और उनके बाद वो खुद, अपने परिवार और पति के छोड़े हुए बिजनेस को उनके मुकाबले ज्यादा बेहतर तरीके से निर्वाह करती हैं। इसके लिए सुष्मिता सेन के काम की खूब सराहना हुई। इसके बाद अब उनके पास काफी सारी वेब सिरीज के आॅफर आने लगे हैं।

सुष्मिता सेन की तरह 2020 में कई बड़े सितारों ने ‘ओटीटी’ पर डेब्यू किया। इनमें एक और प्रमुख नाम नसीरूद्दीन शाह का भी रहा। एक्टिंग के स्कूल की तरह माने जाने वाले नसीरूद्दीन शाह पहली बार ‘ओटीटी’ पर आॅन स्ट्रीम हुई ‘बंदिश बैंडिट’ वेब सिरीज में एक क्लासिकल सिंगर के रोल में नजर आए और हमेशा की तरह उन्होंने फिर एक बार साबित कर दिया कि प्लेटफार्म चाहे कोई भी हो लेकिन एक्टिंग के मामले में वे पूरी तरह परफेक्ट हैं। यदि चंद फिल्मों को अपवाद मान लिया जाए तो एक्टिंग के प्रोफेशन में बिग बी के बेटे अभिषेक बच्चन अब तक बेअसर ही रहे हैं लेकिन 2020 का साल उनके लिए भी उल्लेखनीय कहा जा सकता है। इस साल वो वेब सिरीज ‘ब्रीथ’ के दूसरे सीजन’ में नजर आए। यह उनका ‘ओटीटी’ पर डेब्यू था और किस्मत की बात यह रही कि काफी समय बाद आॅडियंस को इसमें, अभिषेक का काम पसंद आया।

करिश्मा कपूर आखिरी बार आनंद एल राय की बुरी तरह फ्लॉप शाहरुख खान स्टॉरर ‘जीरो’ के स्पेशल अपीयरेंस में नजर आई थीं। बेशक वह अपनी छोटी बहन करीना जितनी खूबसूरत न हों, लेकिन अपनी शानदार एक्टिंग के लिए नेशनल अवार्ड हासिल कर चुकी यह अभिनेत्री पहले शादी, फिर मां बनने और उसके बाद पति संजय से तलाक के चक्कर में उलझी रहीं। इन सब चक्करों के कारण चाहते हुए भी वह ज्यादा फिल्में नहीं कर पा रही थीं लेकिन सब चक्करों से फारिग होकर उन्होंने 2020 में वेब सिरीज ‘मेंटलहुड’ के साथ अपना डिजिटल डेब्यू किया। अल्ट बालाजी पर आॅन स्ट्रीम हुई इस वेब सिरीज को काफी पसंद किया गया। हमेशा की तरह करिश्मा के काम को भी खूब वाहवाही मिली।

बेशक फिल्मों में एक्टिंग करते हुए धर्म पुत्र बॉबी देओल अपने पिता और बड़े भाई की तरह कामयाबी हासिल करने में सफल नहीं रहे हों लेकिन 2020 में ‘ओटीटी’ का बॉबी ने सबसे ज्यादा फायदा उठाया। वेब सिरीज ‘आश्रम’ में वो एक पाखंडी बाबा के रोल में नजर आए और उन्होंने दिखा दिया कि उन्हें अवसर बेशक नहीं मिले हों लेकिन वो एक्टिंग के मामले में अपने पिता और बड़े भाई से किसी भी तरह कम नहीं हैं।

2020 में वेब सिरीज की सफलता और जिस तरह से ‘ओटीटी’ ने डूबते हुए मेकर्स को सहारा दिया है, उससे यह तो साफ हो चुका है कि अब चाहे बेशक पहले की तरह थियेटर खुल जाएं लेकिन मेकर अब ‘ओटीटी’ का दामन नहीं छोड़ेंगे। 2020 की तरह 2021 में भी बॉलीवुड के बड़े मेकर्स, बड़े सितारों वाली अपनी फिल्मों को ‘ओटीटी’ पर आॅन स्ट्रीम करने के बारे में सोच रहे हैं।

 


फीचर डेस्क Dainik Janwani

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: आतंकी हमले के विरोध में बंद रहा मेरठ, सड़कों पर उमडा जन सैलाब

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध...

Meerut News: पांच सौ पांच का तेल भरवाने पर मिला ट्रैक्टर इनाम

जनवाणी संवाददाताफलावदा: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने किसान...
spot_imgspot_img