जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में एक तरफ तो ड्रग्स एंगल से नित नए खुलासे हो रहे हैं। तो दूसरी ओर शिवसेना के अभिनेत्री कंगना रनौत की ठनी हुई है। पिछले कुछ दिनों से कंगना रनौत से ट्वीटर पर वाकयुद्ध की भरमार हो चुकी है। इसमें नेता और अभिनता दोनों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने से नहीं चूक रहे हैं।
इसी बीच अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने की मुहिम को लेकर कहा है कि वो मुहिम अब गायब हो गई है।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है- ‘यह सबकुछ जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत से शुरू हुआ था और फिर यह जस्टिस फॉर कंगना… अब जस्टिस फॉर रविकिशन हो गया है। कल कोई और होगा, परसो कोई और फिर कोई और… इन सबमें सुशांत कहां हैं? किसने करण जौहर के साथ झगड़ा किया, किसने ये ड्रग्स वगैहरा किया और किसे वाई सिक्योरिटी मिल रही है, इन सब में सुशांत सिंह राजपूत कहां है? सोचो, सोचो।
It all started wit #JusticeForSSR then "Justice4kangana" now "justice4ravikishan" kal koi aur hoga parso koi aur phir koi aur..wer is Ssr in all this?Who is gutter n who had a fall out wit johar,who all did drugs n who is gettin da Y security, inn sab meh wer is ssr? Socho socho
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) September 15, 2020
बता दें कि कुछ दिनों से काम्या पंजाबी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और लगातार सुशांत सिंह राजपूत के केस को लेकर ट्वीट कर रही हैं। साथ ही उन्होंने हाल ही में जया बच्चन की स्पीच का समर्थन किया है और कंगना रनोट के बयानों पर आपत्ति दर्ज की है।
As a part of TV i feel SSR was 1 of us n we deserve 2know what excatly happened on the 14th of june!My stand is very clear!Abusing the film industry n its people is a BIG NO for me too!Peoples focus has been shifted n i m not goin to be a part of that circus!Lots of luv Jaya Ji❤️
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) September 15, 2020
एक्ट्रेस ने जया बच्चन का समर्थन करते हुए लिखा था- ‘टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा होने के नाते मुझे लगता है कि सुशांत हममें से ही एक था और हम यह जानने के हकदार हैं कि आखिर 14 जून को क्या हुआ था। मेरा पक्ष स्पष्ट है। फिल्म इंडस्ट्री और यहां के लोगों को गाली देना मेरे लिए गलत है। लोगों का ध्यान पूरी तरह भटक रहा है और मैं इस सर्कस का हिस्सा नहीं बनने वाली। आपको ढेर सारा प्यार जया जी।’
इसके अलावा भी एक्ट्रेस ने कई ट्वीट किए हैं और बेबाकी से अपनी राय रखी है। साथ ही एक्ट्रेस यूजर्स को भी करारा जवाब दे रही हैं, जो उनके खिलाफ बात कर रहे हैं।