Wednesday, October 1, 2025
- Advertisement -

शांति पूर्ण चुनाव कराना पुलिस की जिम्मेदारी एडिशनल एसपी

  • गुंडों पर कार्रवाई करने के पुलिस को दिये निर्देश,थाने का किया निरीक्षण

जनवाणी संवाददाता |

थानाभवन: एडिशनल एसपी ने थाना भवन थाने का निरीक्षण करते हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले अपराधियों पर नकेल कसने के पुलिस को आदेश दिए।

जनपद शामली के नवनियुक्त एडिशनल एसपी ओमप्रकाश सिंह ने थानाभवन थाने का शाम के समय निरीक्षण किया। थाने पहुंचे एडिशनल एसपी ने अपराध से संबंधित रजिस्टर देखें जिसमें गंभीर अपराधों से संबंधित अपराधियों की अलग से सूची तैयार करने के लिए पुलिस को दिशा निर्देश दिया।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में नियुक्ति के बाद वह थाने का रूटीन निरीक्षण कर रहे हैं। जिससे उन्हें यह जानकारी मिल जाएगी किस थाने में किस अपराध से संबंधित ज्यादा अपराधी हैं। जिससे पुलिस अपराधियों पर कार्रवाई कर सके।

साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह से तैयार है और वह चुनाव से पहले सभी ऐसी तैयारियों को पूरा करने में जुटी हुई है। जिससे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण निष्पक्ष तरीके से कराया जा सके।

एडिशनल एसपी द्वारा थानाभवन थाना प्रभारी को यह भी निर्देश दिए गए कि चुनाव से पहले सभी लाइसेंस धारियों के असले थाने में चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार जमा करा लिए जाएं। वहीं उन्होंने क्षेत्र में महिला अपराध हत्या व लूट से संबंधित अपराधियों के खिलाफ गुंडा व गैंगस्टर की कार्रवाई करने के आदेश दिए।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

चमड़ा और सोना

एक बार एक संन्यासी ने राजा से कहा, ‘मुझे...

प्यार में कभी कभी ऐसा हो जाता है

खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों, इस दुनिया से...

एआई के दुरुपयोग को रोकना होगा

तकनीक का जितना फायदा नहीं होता उससे ज्यादा नुकसान...

चेतावनी है धरती का मौन विद्रोह

धरती की चुप्पी कभी साधारण नहीं होती। उसका मौन...
spot_imgspot_img