Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliसीएम के संभावित दौरे से पहले एडीजी ने लिया जायजा

सीएम के संभावित दौरे से पहले एडीजी ने लिया जायजा

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शामली में सभावित दौरे से पहले मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेश राजीव सभरवाल ने शामली जनपद की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

मंगलवार की सुबह को पौने सात बजे एडीजी राजीव सभरवाल अस्थाई पुलिस लाइन में पहुंचे। गार्द सलामी के बाद सात बजे एडीजी राजीव सभरवाल परेड में शामिल हुए। परेड में सभी अधिकारी, थाना प्रभारी, पुलिसकर्मी, महिला पुलिसकर्मी और पीएसी के जवान मौजूद थे।

06 3

एडीजी ने सभी पुलिसकर्मियों की वर्दी चेक की और विदेश दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा पुलिस लाइन के कार्यालय, शस्त्रागार, भोजनालय आदि का जायजा लिया। बाद में पुलिस लाइन के सभागार में पुलिस पेंशनर्स के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं का सुना और आश्वासन दिया।

07 3

साढे 10 बजे एडीजी राजीव सभरवाल ने आदर्श मंडी थाने का निरीक्षण किया। यहां कार्यालय में आपराधिक रजिस्टर, हिस्ट्रीशीटरों की सूची, गैंगस्टर व गुंडा एक्ट में निरुद्ध बदमाशों आदि के बारे में जानकारी दी। वहीं भोजनालय, पुलिसकर्मियों के लिए आवास आदि का निरीक्षण किया। बाद में पुलिस लाइन में ही जिम्मेदार लोगों के साथ बैठक की।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments