जनवाणी संवाददाता |
हरिद्वार: तहसील हरिद्वार के अंतर्गत दादूबास क्षेत्र से गत दिवसों से अवैध खनन/ अवैध परिवहन की मिल रही सूचनाओं / शिकायतों के संदर्भ में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय द्वारा पूर्व में प्रशासन एवम खनन विभाग को दिए गए कड़े निर्देशो के क्रम में आज उपजिलाधिकारी हरिद्वार पूरण सिंह राणा एवं खनन अधिकारी रवि नेगी द्वारा क्षेत्र में औचक निरक्षण किया, औचक निरीक्षण के दौरान एक 10 टायर डम्फर स0 यूके 08 सीबी 7475 को क्रशर से तैयार उपखनिज के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर मोके पर सीज किया गया, इमलीखेड़ा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।
Weekly Horoscope: क्या कहते है आपके सितारे साप्ताहिक राशिफल 3 अप्रैल से 9 अप्रैल 2022 तक || JANWANI
मौके पर वाहन चालक द्वारा बयान में उपखनिज को दादुबॉस में स्थित कर्सर में लाया बताए जाने पर संबधित कर्सर को अवैध परिवहन में संलिप्त पाए जाने/ अन्य अनिमितताओं के दृष्टिगत अग्रिम आदेशो तक सीज कर अवैध खनन/ परिवहन कर्ता के विरुद्ध नियमानुसार अर्थदंड आरोपित किये जाने संबधित आख्या को जिलाधिकारी के सम्मुख प्रेषित किया जा रहा है।
मौके पर उपस्थित उपजिलाधिकारी एवम खान अधिकारी का कथन है कि जिलाधिकारी द्वारा जनपद अंतर्गत किसी भी स्थल क्षेत्र में अवैध खनन/ भंडारण / परिवहन पर सख्त से सख्त कार्यवाही के दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है, किसी भी दशा में अवैध खनन/ परिवहन / भंडारण कर्ताओ को छोड़ा नही जायगा।