नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में आज ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान आमने सामने हैं। दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब हैं। वहीं, अफगानिस्तान के कैप्टन हशमातुल्लाह शाहिदी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। बता दें कि, दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है। साथ ही इस मुकाबले के लिए प्लेंइग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलियाः मैथ्यू शॉर्ट, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जैम्पा, स्पेंसर जॉनसन।
अफगानिस्तानः रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमातुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमातुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदिन नईब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी।