Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutआखिर कैसे रुके आॅनलाइन ठगी? शिक्षित लोग बन रहे शिकार

आखिर कैसे रुके आॅनलाइन ठगी? शिक्षित लोग बन रहे शिकार

- Advertisement -
  • जागरूकता अभियान के बाद भी नहीं आ रही आॅनलाइन ठगी में कमी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: साइबर ठग अब भोले-भाले लोगों को ही नहीं, बल्कि शिक्षित लोगों को भी अपना शिकार बना रहे हैं। यह लोग ठगी करने का ऐसा तरीका निकालते है कि शिक्षित लोग भी इनके झांसे में आसानी से फंस जाते है और अपनी गाढ़ी कमाई को गवां बैठते है। साइबर सेल में ऐसे मामले प्रतिदिन आते रहते है। हालांकि साइबर सेल के द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके बावजूद लोग साइबर ठगों का शिकार हो रहे है। ऐसा ही एक मामला साइबर सेल में पहुंचा।

बुधवार को गंगानगर की रहने वाली दीपा रानी साइबर सेल के कार्यालय में पहुंची और ठगी होने की शिकायत दी। दीपा रानी का कहना था कि उनके मोबाइल पर एक अनजान कॉल आई। जिसे उसने रिसीव कर लिया, कॉल रिसीव करने के कुछ देर बाद ही उनके खाते से 10 हजार रुपये कटने का मैसेज आ गया। कुछ देर बाद जब उन्होंने मैसेज को देखा तो 10 हजार रुपये कटे देख दंग रह गई।

इसकी जानकारी उन्होंने अपने परिजनों को दी। इसके बाद वह लोग बैंक में पहुंचे और पैसे कटने की बात कही। बैंक मैनेजर ने उन्हें साइबर सेल में शिकायत करने को भेज दिया। साइबर सेल प्रभारी राघवेंद्र का कहना है कि ठगी का यह कोई नया मामला नहीं है। इस तरह की ठगी आए दिन हो रही है। साइबर अपराधियों का जाल इस कदर फैल चुका है कि वह शिक्षित लोगों को भी अपना शिकार बना रहे है।

साइबर ठग इतने एक्सपर्ट हो चुके हैं कि सामने वाले से कुछ देर बात करते ही उन्हें ऐसा प्रलोभन देते है कि वह आसानी से उनके झांसे में आ जाए। उन्होंने बताया कि अधिकतर मामलों में ऐसा ही होता है कि वह शिक्षित लोगों को लाटरी लगने या फ्री में विदेश यात्रा का लालच देते है। इसके बाद आसानी से खाते से उनकी गाढ़ी कमाई को साफ कर देते है। साइबर सेल की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके बाद भी आॅनलाइन ठगी में कमी नहीं आ रही है।

मोबाइल हैक कर फोटो वायरल की धमकी

लूट, हत्या, चोरी आदि जैसे जमीनी अपराध के साथ-साथ अब साइबर क्राइम ने भी रफ्तार पकड़ ली है। दोनों तरह के क्राइम से पीड़ितों का जीना दुश्वार हो रहा है। जब से मोबाइल प्रचलन शुरू हुआ है। तब से हाईटेक अपराधियों ने पुलिस से बचने के लिये साइबर क्राइम करना प्रारंभ कर दिया है।

कोई दिन ऐसा नहीं जाता है, जब साइबर सेल में क्राइम की सूचना न आती हो। जमीनी अपराध की घटनाएं तो संबंधित थानों में दर्ज होती है। साथ ही साइबर क्राइम के मामले भी आये दिन पुलिस के संज्ञान में लाए जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला थाना देहली गेट पुलिस के संज्ञान में लाया गया है। प्रकाश में आए मामले के मुताबिक घंटाघर, कोटला निवासी युवक मोहम्मद फैजल के मोबाइल पर वाट्सऐप पर एक अन्य मोबाइल नंबर से मोबाइल हैक कर रखा है।

जिस कारण उसके सारे कांटेक्ट नंबर हैकर के पास है। हैकर अब उससे पैसों की मांग कर रहा है। मांग पूरी न करने पर उसके मैसेज एवं फोटो आदि वायरल करने की धमकी देते हुए उसके साथ अपशब्दों का भी प्रयोग कर रहा है। जिससे फैजल व उसके परीजन परेशान हैं। इस मामले की लिखित सूचना 22 मार्च को फैजल ने थाना अध्यक्ष देहली गेट एवं साइबर सेल को दी है। उसने मांग की है कि इस प्रकरण की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments