Sunday, May 11, 2025
- Advertisement -

Prabhas: ‘कल्कि 2898 एडी’ के बाद अब प्रभास मचाएंगे फिल्म ‘राजा साहब’ में धमाल, फिल्म की पहली झलक जारी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। कुछ समय पहले एक्टर प्रभास की​ फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज होते ही धमाल मचाया था। वहीं, फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस बीच प्रभास की आगामी फिल्म ‘राजा साहब’ को लेकर एक अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि, मारुति द्वारा निर्देशित हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘राजा साहब’ की पहली झलक प्रशंसक जल्द ही दिख सकेंगे। तो चलिए जानते है इसके बारे में दिलचस्प बातें..

राजा साहब की पहली झलक एक्स पर शेयर की

दरअसल, फिल्म निर्माताओं ने फिल्म ‘राजा साहब’ के बारे में अपडेट देने में काफी समय लगा दिया है। इस बीच अब फिल्म मेकर्स ने ‘राजा साहब’ की पहली झलक दिखाने का वादा करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर एक तस्वीर के साथ नोट भी साझा किया है, जिसमें उन्होंने ‘फैन इंडिया झलक’ दिखाने का वादा किया है।

https://x.com/peoplemediafcy/status/1817430199212163355 

झलक कल शाम 5:03 बजे जारी की जाएगी

प्रभास की आगामी फिल्म ‘राजा साहब’ को लेकर जो पोस्ट किया गया है। उसमें लिखा है, फैन इंडिया झलक’ की पहली झलक कल शाम 5:03 बजे जारी की जाएगी। घोषणा पोस्टर में, प्रभास मैरून रंग का सूट पहने, लंबे बाल और करिश्माई चश्मा पहने और एक शानदार विंटेज कार की ओर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्ट के बाद प्रभास के प्रशंसक ‘राजा साहब’ के इस नए लुक को देखकर अपनी राय सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं।

इस अचानक अपडेट से प्रभास के प्रशंसक रोमांचित हो गए हैं। बता दें इस फिल्म में प्रभास के अलावा मालविका मोहनन और निधि अग्रवाल भी नजर आएंगी जबकि संजय दत्त एक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। राजा साहब को पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा समर्थित किया गया है।

प्रभास का वर्कफ्रंट

प्रभास इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सालार 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। प्रभास की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं, जिनमें शामिल ‘एनिमल’ के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट, ‘कल्कि 2’, सालार 2 और राजा साहब शामिल हैं। बता दें ‘राजा साहब’ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है और इसका निर्देशन मारुति कर रहे हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Abhinav Shukla: भारत-पाक तनाव पर चुप अभिनेताओं पर भड़के अभिनव शुक्ला, बोले-‘अब भी चुप हो?’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img