Thursday, March 20, 2025
- Advertisement -

मतदान कर्मियों को मुहैया कराई जाएगी आयु रक्षा किट

  • कोरोना संक्रमण देखते हुए आयुर्वेद निदेशालय ने दिए निर्देश

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: कोरोना संक्रमण को देखते हुए आयुर्वेद विभाग संजीदा है। इसके तहत हेल्थ केयर, फ्रंट लाइन वर्कर्स तथा चुनाव ड्यूटी करने वाले कार्मिकों को रोग प्रतिरोधक क्षमतावर्धक आयुरक्षा किट उपलब्ध कराने का निश्चय किया गया है। विभाग कर्मचारियों की संख्या एकत्र करने में जुट गया है।

कोरोना महामारी के समय लोगों ने आयुर्वेद पद्धति को अपनाया। आयुर्वेद का आयुरक्षा किट तथा अन्य औषधियां काफी हद तक कारगर साबित हुईं। कोरोना महामारी के दौरान आयुर्वेदिक अस्पतालों में किट का वितरण शुरू किया गया। आरोग्य मेला और आयुर्वेदिक अस्पतालों तथा शिविरों में किट का वितरण किया जा रहा था।

इसी बीच किट के वितरण पर रोक लगा दी गई। प्रदेश में विधानसभा चुनाव और कोविड संक्रमण को देखते हुए आयुर्वेद निदेशालय ने चुनाव ड्यूटी करने वाले कार्मिकों, हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर को आयुरक्षा किट उपलब्ध कराने निर्णय लिया है। इस संबंध में निदेशक आयुर्वेद प्रो. एसएन सिंह ने पत्र जारी किया है।

पहले चरण के चुनाव के लिए संबंधित जिलों के क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं। पत्र मिलने के बाद जनपद में तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत डीएम, एसपी, सीएमओ, निर्वाचन कार्यालय आदि को पत्र लिखकर कर्मचारियों की संख्या एकत्र की जा रही है। इसे प्रारूप पर निदेशालय को भेजा जाएगा। इसके बाद वितरण के लिए और किट उपलब्ध कराया जाएगा।

होम आइसोलेटेड लोगों को भी होगा किट का वितरण

कोविड तथा नए वैरिएंट ओमिक्रान के संक्रमण को देखते हुए आयुर्वेद विभाग की ओर से रोग प्रतिरोधक क्षमतावर्धक किट का वितरण किया जाएगा। इसमें फ्रंट लाइन, हेल्थ केयर वर्कर्स के अलावा होम आइसोलेटेड लोगों को अन्य चिकित्सा सुविधा के साथ आयुष औषधियां दी जाएंगी।

किट में ये हैं औषधियां

आयुर्वेद विभाग के रोग प्रतिरोधक क्षमतावर्धक आयुरक्षा किट में चार औषधियां हैं। इसमें आयुष क्वाथ, संशमनी बटी, अणु तेल, व्यवनप्राश शामिल है। जबकि बुखार व शरीर दर्द के लिए आयुष-64 भी दिया जाएगा। जनपद में 21 हजार किट आई थी, जिसमें करीब चार हजार का वितरण कर दिया गया। लगभग सत्रह हजार किट हैं, जिसे अस्पतालों से जिला मुख्यालय मंगाया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: भाकियू अम्बावत कार्यकर्ताओं ने मुकदमें खत्म करने की मांग की

भारतीय किसान यूनियन अम्बावत ने एसपी कार्यालय पर...

Chaitra Pradosh Vrat 2025: कब रखा जाएगा चैत्र माह का पहला प्रदोष व्रत? जानें तिथि, उपाय और नियम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

सांसों की बदबू से परेशानी है तो क्या करें?

विजेन्द्र कोहली गुरूदासपुरी सांसों की दुर्गन्ध हमारे व्यक्तित्व पर पहाड़...

गार्डनिंग द्वारा भी संभव है विभिन्न व्याधियों का उपचार

सीताराम गुप्ता पेड़-पौधों द्वारा मनोरोगों का उपचार करने के लिए...
spot_imgspot_img