जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के आगरा में यात्रियों से भरी बस को हाईजैक करने के मामले में आरोपियों की धरपकड़ के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है।
पुलिस ने इस एनकाउंटर में मुख्य आरोपी को पकड़ लिया है। बस को हाईजैक करने के मास्टरमाइंड प्रदीप गुप्ता के पैर में गोली लगी है जिसके बाद पुलिस ने उसे घेराबंदी करके धर दबोचा। फतेहाबाद में फिरोजाबाद मार्ग पर भलोखरा गांव के पास यह मुठभेड़ हुई।
जानकारी के अनुसार, आगरा में बस को हाईजैक करने वाला मुख्य आरोपी अपने साथी के साथ अपाचे बाइक से जा रहा था। फतेहाबाद में फिरोजाबाद मार्ग पर भलोखरा गांव के पास देहात क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने उन्हें रोका तो बदमाशों ने भागने की कोशिश की। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मास्टरमाइंड प्रदीप गुप्ता के पैर में गोली लग गई, जिससे वह जख्मी होकर वहीं गिर गया। बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
बस को हाईजैक करने के मामले में प्रदीप गुप्ता का नाम सामने आ रहा था। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि प्रदीप गुप्ता ही बस हाईजैक का मास्टरमाइंड था।
एनकाउंटर में घायल होने के बाद प्रदीप गुप्ता को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। जबकि मुठभेड़ में उसका साथी भागने में कामयाब हो गया। पुलिस के आला अधिकारी और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल की कार्रवाई जारी है।
बता दें कि आगरा में 34 यात्रियों से भरी एक निजी बस का अपहरण कर लिया गया था। घटना मंगलवार रात मलपुरा थानाक्षेत्र में घटी। बस हरियाणा के गुड़गांव से मध्य प्रदेश के पन्ना जा रही थी।
हालांकि बस को अगवा किये जाने के 12 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद बुधवार दोपहर बाद इटावा जिले में एक ढाबे से बरामद कर लिया गया था। बस के ड्राइवर, स्टाफ और यात्री सुरक्षित हैं।