- बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण में लापरवाही बरतने के चलते हुई कार्रवाई
जनवाणी संवाददाता ।
सहारनपुर: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बीएस सोढ़ी ने आकांक्षा आर्थोपैडिक एवं ट्रामा क्लीनिक, बाजोरिया रोड के औचक निरीक्षण के दौरान बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण में घोर लापरवाही बरतने तथा गंदगी के चलते अग्रिम आदेशों तक सील बंद कर दिया गया है।
डा. बीएस सोढ़ी ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आकांक्षा आर्थोपैडिक एवं ट्रामा क्लीनिक के निरीक्षण के दौरान क्लीनिक के अन्दर काफी गंदगी के साथ-साथ इस्तेमाल की गई सीरिंज, पट्टी के टुकड़े तथा गाॅजपीस आदि इधर-उधर बिखरे पाये गये।
उन्होंने बताया कि क्लीनिक पर कार्यरत स्टाफ शिवानी ने बताया कि वह बीएससी पास है तथा उसके द्वारा मरीजों को ड्रिप, इंजेक्शन आदि लगाये जाते हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल संचालकों द्वारा बिना प्रशिक्षित स्टाफ के ये कार्य कराया जाना गलत है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस घोर लापरवाही, बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण की समुचित व्यवस्था न करना तथा गंदगी के चलते तत्काल प्रभाव से आकांक्षा आर्थोपैडिक एवं ट्रामा क्लीनिक, बाजोरिया रोड़, सहारनपुर को अग्रिम आदेशों तक सील बंद कर दिया गया है।