जनवाणी ब्यूरो |
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गाजीपुर जिले के जंगीपुर क्षेत्र में गरीब परिवारों के घरों को बिना पूर्व सूचना के गिराए जाने की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इस कार्रवाई को अमानवीय और अन्यायपूर्ण करार देते हुए भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है।
“भाजपाइयों की जमीन की भूख अनंत है”
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि, “गाजीपुर के जंगीपुर में जिस तरह बरसात के समय में बिना नोटिस दिये ही पीढ़ियों से रह रहे गरीब घर-परिवारों को उजाड़ा जा रहा है वो बेहद निंदनीय है। भाजपाइयों की जमीन की भूख अनंत है। भाजपा के लिए परिवारवालों का कोई महत्व नहीं है।” उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में बुलडोज़र अब अन्याय का प्रतीक बन गया है, जो गरीबों, बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के जीवन को तबाह कर रहा है।
किताबें समेटती बच्ची की तस्वीर बनी प्रतीक
सपा प्रमुख ने हाल ही में वायरल हुई उस बच्ची की तस्वीर का भी जिक्र किया, जो अपने उजड़े हुए घर से किताबें समेटती हुई भागती नजर आई थी। उन्होंने लिखा, “अभी उस बच्ची की तस्वीर धूमिल भी नहीं हुई थी कि कुछ और दर्दनाक तस्वीरें आ गई हैं, जहां टूटे घरों के सामने आंसुओं से भीगी आंखों के साथ बेसहारा लोग खड़े हैं।”
पीड़ितों के लिए राहत और पुनर्वास की मांग
अखिलेश यादव ने मांग की कि राज्य सरकार इन विस्थापित परिवारों के पुनर्वास की तत्काल व्यवस्था करे। उन्होंने कहा कि जिनके घर तोड़े गए, उनमें कई बीमार, वृद्ध, महिलाएं और छोटे बच्चे शामिल हैं, और इस बारिश के मौसम में उन्हें खुले आसमान के नीचे रहने के लिए मजबूर किया गया है।
सपा कार्यकर्ता मौके पर सक्रिय
अखिलेश ने जानकारी दी कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचकर राहत और सहायता का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सपा, इन पीड़ित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।
अतिक्रमण हटाओ अभियान पर विपक्ष का हमला
यह बयान ऐसे समय आया है जब उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत राज्य के विभिन्न हिस्सों में बुलडोज़र कार्रवाई की जा रही है। विपक्ष ने इस अभियान को लेकर राज्य सरकार पर लगातार गरीब विरोधी रवैये का आरोप लगाया है। अखिलेश यादव ने कहा अपने बयान के अंत में अखिलेश यादव ने भाजपा पर एक कड़ा राजनीतिक हमला करते हुए कहा, “भाजपा को दुख देकर ही सुख मिलता है।”