Tuesday, March 25, 2025
- Advertisement -

kesari chapter 2: अक्षय कुमार ने जारी किया ‘केसरी चैप्टर 2’ का प्रोमो, जाने कब रिलीज होगी फिल्म

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है अक्षय कुमार की फिल्म केसरी’ 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है। लेकिन अब केसरी को लेकर एक नया अपडेट सामना आया है। दरअसल, अब ‘केसरी चैप्टर 2’ आने वाला है। वहीं, अब दर्शकों का उत्साह बढ़ाने के लिए निर्माताओं ने आज ‘केसरी चैप्टर 2’ का दमदार प्रोमो भी जारी कर दिया है। निर्माताओं ने फिल्म की छोटी सी झलक साझा की है।

फिल्म का प्रोमो

दरअसल, फिल्म का प्रोमो अक्षय कुमार ने जारी किया। प्रोमो जारी करने के साथ ही ‘केसरी चैप्टर 2’ के टीजर की रिलीज डेट का भी खुलासा किया गया। बात करें प्रोमो की तो वीडियो में लिखा है कि साहस को दिखाती एक क्रांति। केसरी चैप्टर 2। वहीं, प्रोमो साझा करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, ‘कुछ लड़ाइयां हथियारों से नहीं जीती जातीं।’

कब जारी होगा फिल्म का टीजर

इसके साथ ही अक्षय कुमार ने बताया कि ‘केसरी चैप्टर 2’ का टीजर 24 मार्च को रिलीज होगा। प्रोमो को देख लगता है कि केसरी चैप्टर 2 जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनकही कहानी पर केंद्रित होगा। अटकलें हैं कि सीक्वल में 1919 के नरसंहार के पीछे की सच्चाई को उजागर करने के लिए बैरिस्टर सी. शंकरन नायर की लड़ाई को दिखाया जा सकता है।

कब रिलीज होगी फिल्म

‘केसरी 2’ में अक्षय के अलावा आर. माधवन और अनन्या पांडे प्रमुख भूमिकाओं में होंगे। ‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के पहले भाग ‘केसरी’ ने शुक्रवार, 21 मार्च को अपनी रिलीज के छह साल पूरे किए। फिल्म ने ब्रिटिश भारतीय सेना के 21 सिख सैनिकों की वीरता की कहानी बताई थी, जिन्होंने 1897 में 10,000 अफगान आदिवासियों के खिलाफ सारागढ़ी की रक्षा की थी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: देश में प्राकृतिक चिकित्सा के जनक थे महात्मा जगदीश्वरानंद:सोमेंद्र तोमर     

जनवाणी संवाददाता | जानीखुर्द: पांचली स्थित जीवन निर्माण केंद्र के...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here