Wednesday, January 8, 2025
- Advertisement -

ड्रामाई फिल्मों से बचकर रहने में ही अक्षय कुमार का भला

CINEWANI 1


काफी वक्त से बॉलीवुड के शिखर पर माने जा रहे अक्षय कुमार के कैरियर में डाउनफॉल शुरू हो चुका है। उनकी पिछली फिल्में ‘बेलबॉटम’ और ‘बच्चन पांडे’ दर्शकों को पसंद नहीं आईं थीं। उनकी हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ ने तो दर्शकों को सबसे ज्यादा निराश किया। ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में दर्शकों को अक्षय की एक्टिंग में एक दो नहीं बल्कि कमियां ही कमियां नजर आईं। ज्यादातर लोगों का मानना रहा कि अक्षय फिल्म में सम्राट पृथ्वीराज के बजाए सिर्फ और सिर्फ अक्षय कुमार ही लगे और यही प्रमुख वजह रही कि दर्शकों ने ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को सिरे से नकार दिया। फिल्म के काफी सारे शो दर्शकों के न होने की वजह से कैंसिल करने पड़े और अंतत: निराश होकर प्रदर्शकों को फिल्म मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हॉल से उतार देना पड़ी।

डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित ‘सम्राट पृथ्वीराज’ का म्यूजिक बेहद घटिया तो था ही, उस पर देशभक्ति के नाम पर बनाई गई यह फिल्म देशभक्ति की भावना जगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई। निश्चित ही पिछली तीन फिल्मों ‘बेल बॉटम’, ‘बच्चन पांडे’ और ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के फ्लॉप होने के बाद बॉक्स आॅफिस पर अक्षय कुमार की ब्रांड वेल्यू काफी अधिक प्रभावित हुई है और इसका असर उनकी पूर्व घोषित फिल्मों पर साफ नजर आने लगा है। सलमान खान के साथ ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी सुपर हिट फिल्में बनाने वाले अली अब्बास जफर, पहली बार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ, 1998 में आई अमिताभ बच्चन और गोविंदा स्टारर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का रीबूट वर्जन बना रहे हैं लेकिन खबरें आ रही हैं कि अक्षय के कैरियर में आई गिरावट को देखते हुए फिलहाल इस फिल्म को होल्ड पर डाल दिया गया है। उधर अली अब्बास जफर ने इस तरह की तमाम अटकलों को खारिज करते हुए कहा है कि फिल्म अपने ट्रैक पर है और कोई भी फिल्म शुरू करने के पहले उसका पेपर वर्क और दूसरे प्री प्रोडक्शन वर्क निबटाने होते हैं, उसके बाद ही फिल्म सेट पर आती है और फिलहाल इसमें अभी वक्त लगेगा। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ कोई इकलौती फिल्म नहीं है जो अक्षय के गिरते स्टारडम से प्रभावित हुई है।

अक्षय की एक और फिल्म ‘मिशन सिंड्रेला’ का नाम भी इसी सिलसिले में सामने आ रहा है। इसमें पहली बार अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह की जोड़ी नजर आने वाली थी। रंजीत तिवारी द्वारा डायरेक्ट की जाने वाली ‘मिशन सिंड्रेला’ बंद हो चुकी है, इस तरह की कोई खबर तो नही हैं लेकिन अब मेकर्स इसे फिल्म के बजाए सीरीज के तौर पर ओटीटी के लिए बनाए जाने पर विचार कर रहे हैं। अक्षय इस वक्त ‘रक्षा बंधन’ ‘राम सेतु’ ‘ओह माई गॉड 2’ और ‘सेल्फी’ जैसी ढेर सारी फिल्मों में बिजी हैं। ‘रक्षा बंधन’ का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च हुआ लेकिन आॅडियंस ने इसे एकदम बकवास बताया है। आशंका जताई जा रही है कि उनकी इस फिल्म का हाल और भी बुरा होने वाला है। इस वक्त अक्षय के खाते में साउथ की तीन रिमेक फिल्मों के अलावा एक बायोपिक भी है। अक्षय को आॅडियंस की पसंद और भावनाओं का सम्मान करते हुए ‘सम्राट पृथ्वीराज’ जैसी ड्रामाई फिल्मों से दूरी बनाकर सिर्फ ऐसी फिल्में करना चाहिए जिनमें वो दर्शकों को सिर्फ अक्षय कुमार के तौर पर नजर आते हैं।


janwani address 8

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

3 घंटे में 50 बार कांप उठी धरती, जमींदोज हो गए 1000 घर Aftershocks ने तिब्बत को किया तबाह

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

यूपी के शिक्षा निदेशक ने दिए निर्देश, बोले- कड़ाई से पालन हो आदेश का

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

Meerut Breaking News: पुलिस ने छापा मार कबाड़ी को उठाया,परिजनों ने किया विरोध नहीं खोला घर का गेट

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: शहर में बढ़ती चोरी की मोटरसाइकिल...
spot_imgspot_img