जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: आजाद किसान यूनियन का प्रतिनिधि मंडल शुगर मिल बिजनौर के सीजीएम व केन जीएम से मिलकर शुगर मिल में कराये गए कार्य, यार्ड की लाइन व किसानों की समस्याओं की लेकर चर्चा की गई।
गुरुवार को पहुंचे प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि यार्ड की लाइनों में वर्षा का पानी भर जाता है, उनको ठीक कराया जाये। उन्होंने बताया कि मिल चलने से पहले यार्ड को दुरस्त, किसाना को ठहरने की व्यवस्था व पीने के पानी की व्यवस्था कर दी जाए। प्रतिनिधि मंडल ने गन्ना भुगतान के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि बायदे के अनुसार किसी भी मिल ने भुगतान नहीं किया।
इस पर मिल प्रबंधक ने कहा कि 19 फरवरी तक का भगतान जल्द से जल्द कराया जाएगा और बाकी भुगतान भी अति शीघ्र करने को कहा गया। प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष धीरज कुमार, संगठन मंत्री संजीव राठी, मीडिया प्रभारी सुभाष काकरान, सुधीर कुमार, राजू पहलवान, रघुराज, ऋषिपाल सिंह, महेंद्र सिंह, शीशराम, विजयपाल व जितेंद्र मौजूद रहे।