नमस्कार ,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज यानी सोमवार को सोम प्रदोष व्रत रखा जाएगा। यह व्रत मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर पड़ रहा है। मान्यता है कि इस पावन दिन महाकाल की उपासना करने से साधक के मन से भय और नकारात्मकता समाप्त होती है। हिंदू धर्मग्रंथों में प्रदोष का दिन शिव परिवार की विशेष कृपा प्राप्त करने का अवसर माना गया है। इस तिथि पर किए गए पूजा-पाठ, दान और सरल उपायों से विवाह के योग मजबूत होते हैं तथा प्रेम जीवन में मधुरता आती है।
इस बार प्रदोष सोमवार के दिन पड़ रहा है, जिससे इसका महत्व और बढ़ जाता है। माना जाता है कि सोमवार और त्रयोदशी का यह अनूठा संयोग अत्यंत शुभ फल प्रदान करता है। ऐसे में कुछ खास उपाय करना जीवन में लाभकारी सिद्ध हो सकता है। धार्मिक मान्यता है कि सोम प्रदोष व्रत के प्रभाव से रोग-कर्ज जैसी परेशानियों से राहत मिलती है और जीवन में सुख-शांति बढ़ती है।
मार्गशीर्ष प्रदोष व्रत
मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 17 नवंबर की सुबह 04:47 बजे होगी।
इसका समापन 18 नवंबर की सुबह 07:12 बजे होगा।
नवंबर का दूसरा प्रदोष व्रत 17 नवंबर 2025, सोमवार को रखा जाएगा।
इस दिन शाम 05:27 बजे से 08:06 बजे तक प्रदोष काल रहेगा
प्रदोष व्रत पर करें ये काम
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, प्रदोष व्रत पर तांबे के पात्र में गंगाजल के साथ गुड़ और हरी मूंग की दाल अर्पित करें। इस दौरान महादेव को कनेर के फूल और शहद भी चढ़ाएं। इससे विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं।
प्रदोष व्रत के दिन आप महादेव को 11 बेलपत्र अर्पित करें। इस दौरान शमी का एक फूल भी शामिल करें। इससे कार्यों में सफलता व मानसिक शांति की प्राप्ति होती हैं।
ज्योतिषियों के मुताबिक, प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर कच्चे चावल चढ़ाएं। इस दौरान ऊँ हौं जूं स: ऊँ भुर्भव: स्व: ऊँ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। ऊर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ऊँ भुव: भू: स्व: ऊँ स: जूं हौं ऊँ।। मंत्र का जाप करें। इससे मानसिक शांति व विरोधियों से मुक्ति मिलती हैं।
प्रदोष व्रत पर आप गेहूं और धतूरे से शिवलिंग का अभिषेक करें। इससे महादेव की कृपा बरसती है।
इस दिन सफेद चीजों का दान करें। इससे रिश्तों में कड़वाहट दूर होती हैं।
प्रदोष के दिन आप महादेव को चंदन लगाएं। इससे रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं।
प्रदोष व्रत के दिन महादेव को मालपुआ व खीर का भोग लगाएं। इससे मनचाहा जीवनसाथी पाने की कामना पूरी होती हैं।

