Saturday, July 26, 2025
- Advertisement -

मस्जिद के पेश इमाम के साथ हाथापाई का आरोप, ये है पूरा मामला

  • गूलर वाली मस्जिद में सुबह की नमाज के बाद हंगामा, इमाम सहित 4 को थाने ले गई पुलिस

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में सुबह की नमाज के समय गूलर वाली मस्जिद में हंगामा हो गया। कुछ लोगों ने मस्जिद के पेश इमाम के साथ हाथापाई करते हुए मारपीट की। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के 4 लोगों को थाने पर बैठा लिया। जिसके बाद मुचलका पाबंद कर दोनों को जमानत पर रिहा किया गया।

मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली क्षेत्र के गुल्लर वाली मस्जिद में इमाम अब्दुल्ला 10 साल से इमामत कर रहे हैं। इमाम का आरोप है कि सुबह की नमाज के बाद कुछ लोगों ने हंगामा कर उनपर हमला बोल दिया। विरोध करने पर गाली गलौज की। आरोप है कि हाल में ही मस्जिद कमेटी के नए मुतवल्ली बने हैं। मुतवल्ली बनने के बाद से उनके पास के लोग उन्हें इमामत से हटाना चाहते हैं।

इमाम के मुताबिक, रविवार को तराबीह खत्म हुई थी। जिसके बाद मस्जिद में एक नमाजी ने अपनी तरफ से खाना तक्सीम कराया था। इमाम अब्दुल्ला का आरोप है कि मस्जिद कमेटी के नए पदाधिकारी ने इस पर ऐतराज जताते हुए कहा कि उनको मामले की जानकारी नहीं दी गई।

उन्होंने अपनी ओर से कह दिया था कि यह सब नमाजियों का काम है। कोई ऐसा आयोजन नहीं हुआ जिसकी जानकारी उन्हें दी जाए और यदि वह मस्जिद के जिम्मेदार हैं तो उन्हें ऐसी जानकारी मिलते ही वहां पर पहुंचना चाहिए था। इमाम अब्दुल्ला ने बताया कि इतनी बात कहते ही कुछ लोगों ने मस्जिद में घुसकर उनके साथ मारपीट का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर उन सहित चार लोगों को थाने पर बैठा लिया। उन्होंने पुलिस में आरोपियों के विरुद्ध तहरीर दी है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और जांच के बाद ही आरोपियों पर कार्रवाई करने की बात कही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

चाटुकारिता उन्नति की सीढ़ी है

रामविलास जांगिड़थूकना अब केवल एक जैविक प्रक्रिया नहीं है।...

धुएं से होने वाला प्रदूषण है जानलेवा

आग से उठने वाला धुंआ सेहत के लिए जानलेवा...

ग्लोबल कंटेंट लोकल मुखौटा

उपेंद्र चौधरीहिंदी सिनेमा कभी भारतीय जनमानस का गहरा आईना...
spot_imgspot_img