Friday, May 2, 2025
- Advertisement -

एंबुलेंस निकलने को लेकर विवाद में दो घायल

जनवाणी ब्यूरो |

बिजनौर: कोतवाली शहर थाना अंतर्गत गांव यूसुफपुर हमीद में रास्ते से एंबुलेंस निकलने को लेकर हुए विवाद में बुधवार की रात को एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडे तथा लोहे की रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमला करने वाले पक्ष घर से फरार है पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार चमन(30) पुत्र राजपाल सिंह, तथा रणधीर(27) पुत्र राजपाल सिंह यूसुफपुर हमीद के रहने वाले हैं अपनी गाड़ी को एंबुलेंस के रूप में चला कर अपना भरण-पोषण करते हैं।

गांव के ही बॉबी पुत्र बबलू, रवि पुत्र भूरे, भूरे पुत्र छत्रपाल दोनों भाइयों से पुरानी रंजिश रखते हैं तथा बार बार उनसे उक्त रास्ते से ना निकलने को लेकर धमकाते रहते हैं। बुधवार की रात वह अपना काम खत्म कर अपने गांव लौट रहे थे जैसे ही वह आरोपितों के घर के सामने से निकले तभी तीनों लोगों ने उन्हें वही रोक लिया।

उनके हाथ में लाठी डंडे तथा लोहे की रॉड थी। उन लोगों ने दोनों भाइयों पर गाली गलौज करते हुए हमला कर दिया। जिससे चमन तथा रणधीर के सिर पर काफी चोट आई। परिजनों द्वारा दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चमन की हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस को घटना की तहरीर दे दी गई है। पुलिस ने हमलावर दो आरोपिओं को पकड़ लिया है तथा एक आरोपी अभी भी फरार है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Vishnu Prasad Death: मलयालम अभिनेता विष्णु प्रसाद का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img