Wednesday, January 28, 2026
- Advertisement -

UP: नेपाल में अशांति के बीच यूपी सरकार अलर्ट मोड पर, सीमाएं सील, Social Media पर सख्त निगरानी

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: नेपाल में जारी आंतरिक विद्रोह और हिंसक प्रदर्शनों के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने सुरक्षा के मद्देनजर सख्त कदम उठाए हैं। राज्य के सीमावर्ती इलाकों को हाई अलर्ट पर रखते हुए सीमाएं सील कर दी गई हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भड़काऊ और अफवाह फैलाने वाली पोस्टों पर नजर रखने के लिए विशेष यूनिट गठित की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

सीमा पर चौकसी बढ़ी, अतिरिक्त फोर्स तैनात

प्रदेश के डीजीपी राजीव कृष्ण ने नेपाल सीमा से लगे सभी जिलों की पुलिस को 24 घंटे सतर्क रहने का आदेश दिया है। गौरीफंटा, मझौला, ठूठीबारी, सिद्धार्थनगर, महराजगंज और अन्य सीमावर्ती इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस लगातार गश्त और पेट्रोलिंग कर रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

सोशल मीडिया पोस्ट पर खास निगरानी

राज्य सरकार ने पुलिस मुख्यालय की सोशल मीडिया इकाई को निर्देशित किया है कि नेपाल से जुड़ी किसी भी संवेदनशील, भड़काऊ या अफवाह फैलाने वाली पोस्ट पर तुरंत संज्ञान लें और तत्काल कार्रवाई करें। साथ ही सोशल मीडिया पर फैलने वाली गलत सूचनाओं को रोकने के लिए 24×7 निगरानी टीम सक्रिय की गई है।

भारतीय नागरिकों की मदद के लिए कंट्रोल रूम

नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों की सहायता के लिए सरकार ने विशेष नियंत्रण कक्ष (Control Room) स्थापित किया है। इसकी जिम्मेदारी एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश को सौंपी गई है। अमिताभ यश ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तीन हेल्पलाइन नंबर और एक व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं, जिनके जरिये नागरिक मदद प्राप्त कर सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर:

0522-2390257

0522-2724010

9454401674 (कॉल एवं व्हाट्सएप)

एडीजी का बयान?

“हमारी प्राथमिकता सीमावर्ती इलाकों में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखना है। अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है ताकि कोई भी देश विरोधी तत्व अफवाह फैलाकर माहौल न बिगाड़ सके।”
— अमिताभ यश, एडीजी कानून-व्यवस्था

बता दें कि, नेपाल में उपजे राजनीतिक संकट और हिंसक घटनाओं के चलते यूपी सरकार पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। सीमाओं की सुरक्षा से लेकर सोशल मीडिया पर निगरानी और नागरिक सहायता तक हर मोर्चे पर कड़ा इंतजाम किया गया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Iran Unrest: खामेनेई के खिलाफ उबाल जारी, 6,126 लोगों की मौत, ईरान में संकट गहराया

जनवाणी ब्यूरो । नई दिल्ली: पश्चिम एशिया में अशांति व्याप्त...

Meerut News: वेस्ट यूपी में बदला मौसम का मिज़ाज, शीतलहर का कहर

जनवाणी ब्यूरो। मोदीपुरम: वेस्ट यूपी में मौसम एक बार फिर...
spot_imgspot_img