जनवाणी ब्यूरो |
लखनऊ: नेपाल में जारी आंतरिक विद्रोह और हिंसक प्रदर्शनों के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने सुरक्षा के मद्देनजर सख्त कदम उठाए हैं। राज्य के सीमावर्ती इलाकों को हाई अलर्ट पर रखते हुए सीमाएं सील कर दी गई हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भड़काऊ और अफवाह फैलाने वाली पोस्टों पर नजर रखने के लिए विशेष यूनिट गठित की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
सीमा पर चौकसी बढ़ी, अतिरिक्त फोर्स तैनात
प्रदेश के डीजीपी राजीव कृष्ण ने नेपाल सीमा से लगे सभी जिलों की पुलिस को 24 घंटे सतर्क रहने का आदेश दिया है। गौरीफंटा, मझौला, ठूठीबारी, सिद्धार्थनगर, महराजगंज और अन्य सीमावर्ती इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस लगातार गश्त और पेट्रोलिंग कर रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
Lucknow | To help the Indian citizens trapped in Nepal, a special control room has been set up in the Law and Order Branch under the Additional Director General of Police Law and Order at Police Headquarters, Lucknow. Three helpline numbers and one WhatsApp number will be…
— ANI (@ANI) September 10, 2025
सोशल मीडिया पोस्ट पर खास निगरानी
राज्य सरकार ने पुलिस मुख्यालय की सोशल मीडिया इकाई को निर्देशित किया है कि नेपाल से जुड़ी किसी भी संवेदनशील, भड़काऊ या अफवाह फैलाने वाली पोस्ट पर तुरंत संज्ञान लें और तत्काल कार्रवाई करें। साथ ही सोशल मीडिया पर फैलने वाली गलत सूचनाओं को रोकने के लिए 24×7 निगरानी टीम सक्रिय की गई है।
भारतीय नागरिकों की मदद के लिए कंट्रोल रूम
नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों की सहायता के लिए सरकार ने विशेष नियंत्रण कक्ष (Control Room) स्थापित किया है। इसकी जिम्मेदारी एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश को सौंपी गई है। अमिताभ यश ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तीन हेल्पलाइन नंबर और एक व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं, जिनके जरिये नागरिक मदद प्राप्त कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर:
0522-2390257
0522-2724010
9454401674 (कॉल एवं व्हाट्सएप)
एडीजी का बयान?
“हमारी प्राथमिकता सीमावर्ती इलाकों में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखना है। अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है ताकि कोई भी देश विरोधी तत्व अफवाह फैलाकर माहौल न बिगाड़ सके।”
— अमिताभ यश, एडीजी कानून-व्यवस्था
बता दें कि, नेपाल में उपजे राजनीतिक संकट और हिंसक घटनाओं के चलते यूपी सरकार पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। सीमाओं की सुरक्षा से लेकर सोशल मीडिया पर निगरानी और नागरिक सहायता तक हर मोर्चे पर कड़ा इंतजाम किया गया है।

