- यूपीएससी 2018 की परीक्षा में पुलिस अधीक्षक के पद के लिए चयन
जनवाणी संवाददाता |
सरूरपुर: खंड विकास अधिकारी अमित कुमार यूपीएससी 2018 की परीक्षा में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर चयनित हो गए हैं। बीडीओ रहते हुए आईएएस और आईपीएस की तैयारी में लगे बीडीओ पुलिस उपाधीक्षक के पद के लिए चयिनत होने पर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
सरूरपुर और मेरठ ब्लॉक के खंड विकास पदाधिकारी के पद पर तैनात अमित कुमार ने बताया कि उन्होंने हाईस्कूल व इंटर की पढ़ाई गांव हथगाम से की थी वह मूल रूप से फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं।
अमित कुमार ने बताया कि उन्होंने बीए, एमए की पढ़ाई इलाहाबाद विश्वविद्यालय से की और फिर नेट व जेआरएफ क्वालीफाई किया। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वे भारत-नेपाल संबंधों पर शोध भी कर रहे हैं, जो अभी पूरा नहीं हो पाया है। साल 2013 में यूपीएससी की परीक्षा में पहले ही प्रयास में वह बीडीओ के पद पर चयनित हो गए थे। तब से वे लगातार प्रयास में थे और छठा इंटरव्यू देने के बाद लोक सेवा आयोग से पुलिस उपाधीक्षक के पद पर चयनित हो गए।
इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत किए। बीडीओ से पुलिस उपाधीक्षक के पद पर चयनित होने के बाद वह काफी खुशी महसूस कर रहे हैं। प्रशासनिक नौकरी से पुलिस विभाग में जाने पर वे इससे समाज सेवा के भाव से भी देख रहे हैं। शुक्रवार को यूपीएससी 2018 के रिजल्ट में उन्हें पुलिस उपाधीक्षक के पद पर चयनित किया गया है। इसे लेकर उनके परिवार में खुशी का भी माहौल है, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह पुलिस में रहकर भी लोगों की सेवा करेंगे।