जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार करीब 2:15 बजे देवबंद पहुंचे और यहां पर सुभाष चौक से वह एमबीडी चौराहे गए। यहां पैदल चलकर अमित शाह ने जनसंपर्क किया।
हालांकि इस दौरान सकरी सड़क के बीच भीड़ ज्यादा हो गई लिहाजा अव्यवस्था देख केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुस्से का भी इजहार किया और करीब 15 मिनट तक जनसंपर्क करने के बाद वह सीधा ओमाही कोटा के लिए रवाना हो गए। वहां पर अमित शाह ने पार्टी के मंडल स्तर के पदाधिकारियों के साथ मंत्रणा की और उन्हें जीत का मंत्र दिया।
अमित शाह ने कहा कि बूथ स्तर पर मजबूती ही अच्छा परिणाम देगी लिहाजा सभी कार्यकर्ता अपने अपने बूथ पर मतदान के दिन जी जान से जुटे रहें और अधिक से अधिक वोटिंग कराने का प्रयास करें।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उत्तर प्रदेश में विकास के बहुत सारे काम किए हैं और जनता जनार्दन इस बात को समझ रही है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से सहारनपुर जनपद की सभी सातों सीटों पर जीत का लक्ष्य हासिल करने को कहा।