Wednesday, October 8, 2025
- Advertisement -

KBC: अपने नए अंदाज में केबीसी को होस्ट करने के​ लिए हाजिर हुए अमिताभ बच्चन, शो में तगड़ी रकम वसूल रहे हैं बिग बी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बालीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन काफी सालों से क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में नजर आते हैं। वहीं, अपने नये अंदाज में बिग बी 16वें सीजन के होस्ट के रूप में एक बार फिर दर्शकों के सामने हाजिर हो गए हैं। बारहाल, खबर है कि इस बार शो को भारी-भरकम बजट में बनाया गया है और अमिताभ बच्चन भी शो के एक एपिसोड के लिए मोटी रकम चार्ज कर रहे हैं।

प्रति एपिसोड के 5 करोड़ ले रहें हैं बिग बी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सीजन में अभिनेता कथित तौर पर प्रति एपिसोड 5 करोड़ रूपये की भारी फीस ले रहे हैं, जो पिछले सीजन की तुलना में ज्यादा है। अमिताभ 24 वर्षों से इस शो से जुड़े हुए हैं और रिपोर्ट्स की मानें तो शो के पहले सीजन (साल 2000) के लिए उन्हें प्रति एपिसोड लगभग 25 लाख रूपये का भुगतान किया गया था।

बता दें कि जैसे-जैसे केबीसी आगे बढ़ा अमिताभ बच्चन की लोकप्रियता बढ़ती गई, जिससे उनकी फीस में भी बढ़ोतरी हुई। चौथे सीजन तक, उनकी फीस बढ़कर 50 लाख रुपये प्रति एपिसोड हो गई, जो पहले की दरों से दोगुना था। छठे सीजन तक अभिनेता की फीस कथित तौर पर 1.5 करोड़ से 2 करोड़ रूपये प्रति एपिसोड के बीच पहुंच गई थी।

वहीं, आठवें सीजन में उनकी फीस बढ़कर 2 करोड़ रूपये प्रति एपिसोड हो गई। नौवें सीजन तक यह बढ़कर 2.6 करोड़ रुपये प्रति एपिसोड हो गई और 10वें सीजन तक वह 3 करोड़ रुपये प्रति एपिसोड चार्ज कर रहे थे।

रिपोर्ट्स के अनुसार अमिताभ बच्चन ने सीजन 11 से 13 के लिए एक एपिसोड के 3.5 करोड़ रुपये चार्ज किए थे, जबकि क्विज शो के 14वें सीजन तक उन्होंने प्रति एपिसोड 4-5 करोड़ रूपये की भारी रकम ली थी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Pawan Singh: पत्नी से चल रहे विवाद पर बोले पवन सिंह, -“विधायकी के लिए मुझे फंसाया जा रहा है”

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन...

हरियाणा के ADGP वाई पूरण कुमार ने खुद को गोली मारी, Sucide Note नोट में IPS और...

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: हरियाणा कैडर के 2001 बैच...

Punjab News: पंजाबी गायक राजवीर जवंदा का निधन, मोहाली के अस्पताल में ली आखिरी सांस

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के चर्चित...
spot_imgspot_img