जनवाणी संवाददाता |
परतापुर: परतापुर बाईपास स्थित डूंगरावली गांव में मंगलवार को काले रंग की ब्रेजा कार सवार बदमाशों ने बियर शॉप के सेल्समैन को गोली मार दी थी। सेल्समैन ने सुभारती में उपचार के दौरान पुलिस को बताया की रिठानी निवासी प्रदीप बैसला पुत्र गजेंद्र बैसला व उसका छोटा भाई आशु बैसला व एक अज्ञात युवक ने जान से मारने की नीयत से उसकी ग्लैंजा गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। पुलिस ने बुधवार को रिठानी में दबिश देकर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। मुख्य आरोपी व उसका साथी फरार है।
बता दें कि परतापुर बाईपास स्थित डुगरावली गांव में बियर शॉप सेल्समेन पर काले रंग की ब्रेजा कर सवार यूवको ने पुरानी रंजिश के तहत गोली मार दी थी। जिससे वह बाल बाल बच गया था। फायरिंग होते ही क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया था।
एसएसपी के आदेश के बाद परतापुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रिठानी गांव में दबिश देकर आशु बैसला पुत्र गजेंद्र बैसला को गिरफ्तार कर लिया है। परतापुर इंस्पेक्टर जयकरण सिंह का कहना है कि मुख्य आरोपी के छोटे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है इसके खिलाफ लड़ाई झगड़े के कई मामले थाने में दर्ज हैं।