Wednesday, January 28, 2026
- Advertisement -

अंजुमन खिदमत-ए-खल्क ने तुर्की भेजी राहत सामग्री

  • भूकंप से पीड़ित लोगों को राहत देने की कोशिश, शीघ्र ही सीरिया के लोगों के लिए भी भेजी जाएंगी मदद

जनवाणी संवाददाता |

कैराना: सामाजिक संस्था अंजुमन खिदमत—ए—खल्क ने भूकंप से तबाही का दंश झेल रहे तुर्की के जरूरतमंद लोगों के लिए एक गाड़ी राहत सामग्री भेजी है। इसमें खाद्य सामग्री और वस्त्र शामिल हैं। सीरिया के लोगों के लिए भी शीघ्र मदद भेजी जाएगी।

कैराना की समाजसेवा में अग्रणी संस्था अंजुमन खिदमत—ए—खल्क की ओर से तुर्की और सीरिया के जरूरतमंद के लिए अंजुमन द्वारा जनसहभागिता के चलते राहत सामग्री एकत्र की जा रही है। आमजन के साथ ही अमन फाउंडेशन भी भागीदारी कर रहा है। अंजुमन खिदमत—ए—खल्क की ओर से एक पिकअप गाड़ी में राहत सामग्री कैराना से तुर्की के लिए रवाना की गई है, जिसमें खाद्य सामग्री, बच्चों एवं बड़ों के वस्त्र आदि शामिल हैं। ये सामग्री दूतावास के माध्यम से तुर्की भेजी जाएगी। दूतावास तक सामग्री भेज दी गई है।

अंजुमन खिदमत—ए—खल्क के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी हाजी नसीम मंसूरी ने बताया कि तुर्की के लिए एक पिकअप गाड़ी में राहत सामग्री भिजवाई गई है। इसके अलावा शीघ्र ही सीरिया के जरूतमंद लोगों के लिए भी मदद भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि दोनों देशों में भूकंप के बाद से परेशानी झेल रहे जरूरतमंद लोगों को राहत देने के लिए अन्य लोगों को भी मदद की आवश्यकता है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों की सेवा करने का आह्वान किया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Iran Unrest: खामेनेई के खिलाफ उबाल जारी, 6,126 लोगों की मौत, ईरान में संकट गहराया

जनवाणी ब्यूरो । नई दिल्ली: पश्चिम एशिया में अशांति व्याप्त...

Meerut News: वेस्ट यूपी में बदला मौसम का मिज़ाज, शीतलहर का कहर

जनवाणी ब्यूरो। मोदीपुरम: वेस्ट यूपी में मौसम एक बार फिर...
spot_imgspot_img