Wednesday, July 9, 2025
- Advertisement -

रिले रेस में 50 मीटर में अनमोल पुंडीर व जोया ने मारी बाजी

जनवाणी संवाददाता |

चरथावल: कस्बे के रोहाना मार्ग पर स्थित किड्स हेवन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में चल रहे पांच दिवसीय खेलों की श्रंखला में कक्षा एक से कक्षा 4 तक के बच्चों के खेल संपन्न कराए गए जिसमें 50 मीटर 100 मीटर और 200 मीटर की रिले रेस व लेमन रेस कराई गई विद्यालय में उपस्थित माता-पिता व अभिभावक गणों का स्वागत विद्यालय संस्था पिका व चेयरमैन डॉ सुनील कुमार द्वारा किया गया।

विद्यालय शारीरिक शिक्षा के अध्यापक शुभम अंतल के मार्गदर्शन में हो रहे इन खेलों में प्रतिभाग करने वाले बच्चों के माता-पिता दादा-दादी व अभिभावक गणों द्वारा उनका उत्साहवर्धन किया और भरपूर आनंद लिया 50 मीटर बॉयज में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर क्रमशः अनमोल पुंडीर कक्षा 3 अहमद कक्षा 3 और सायन कक्षा 3 रहे। 50 मीटर गर्ल्स में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर क्रमश जोया कक्षा 4 शिवानी कक्षा 4 वंशिका कक्षा 3 रहे। 100 मीटर बॉयज में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर क्रमश आर्यन पुंडीर कक्षा 4 ईशान कक्षा एक सुहान कक्षा 4 रहे। 100 मीटर गर्ल्स में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर तवा कक्षा 1 वंशिका कक्षा 2 जिया कक्षा 3 रहे। 200 मीटर बॉयज में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर क्रमशः आयुष कक्षा 4 साद कक्षा 4 समरवीर कक्षा 4 रहे एवं लेमन रेस में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर क्रमशः आतिफ कक्षा 3 अमृता कक्षा 4 सायन कक्षा 1 रहे।

खेलों के समापन पर विद्यालय प्रबंधक सत्य प्रकाश धीमान द्वारा विद्यालय में उपस्थित सभी माता-पिता और अभिभावक गणों का धन्यवाद व्यक्त किया गया वह उनके द्वारा दिए गए। इस अनमोल समय के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर कक्षा 1, 2, 3 व 4 के कक्षा अध्यापक व अध्यापिका राधिका, सुनील, कहकशा, तनु एवं मंजर अली, उमंग भारद्वाज, लक्ष्ंद्र अरोड़ा, रितु वर्मा, संचालिका हिना त्यागी, कोऑर्डिनेटर सविता धीमान, उप प्रबंधक धर्मेश व किड्स हेवन पब्लिक स्कूल जूनियर विंग की प्रधानाचार्य आरती पुंडीर उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

स्मृति तेज करने के लिए छात्र क्या करें

एक बार में कई काम करने की कोशिश मस्तिष्क...

आनंद कहां है

आप अपनी खुशी को बाहर किसी विशेष स्थिति में...

DSSSB भर्ती 2025: 10वीं, ग्रेजुएट और पीजी के लिए निकली 2119 वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

पीढ़ियों के आर्थिक विकास के लिए

प्रगति के सोपान चढ़ते हुए उन्होंने जब अपनी उन्नति...
spot_imgspot_img