Sunday, May 4, 2025
- Advertisement -

एक और छात्र ने की आत्महत्या, 10 दिन में हुआ चौथा केस

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: राजस्थान के कोटा जिले में फिर एक स्टूडेंट के आत्महत्या का मामला सामने आया है। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी NEET की तैयारी कर रहा स्टूडेंट अपने हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला। पिछले 10 दिन में आत्महत्या का यह चौथा मामला है। इस साल अब तक 15 स्टूडेंट्स आत्महत्या कर चुके हैं।

बता दें कि मृतक अनिकेत कुमार (17) उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का रहने वाला था। वह कोटा के एक निजी संस्थान से NEET की तैयारी कर रहा था। अनिकेत इंद्र विहार में एक हॉस्टल में किराए से कमरा लेकर रह रहा था। शुक्रवार दोपहर को अनिकेत के भाई ने उसे कॉल किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया।

कई बार कॉल करने के बाद भी जब उसने कॉल पिक नहीं किया तो भाई ने हॉस्टल की वॉर्डन को कमरे में जाने के लिए कहा। वॉर्डन ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद हॉस्टल में रहने वाले दूसरे स्टूडेंट्स की मदद से जानकारी ली तो अनिकेत अपने कमरे में फंदे पर लटका हुआ था। इसके बाद वॉर्डन ने अनिकेत के भाई और पुलिस को सूचना दी।

अनिकेत के भाई अभिषेक ने बताया, छोटा भाई कोटा में तीन साल से नीट की तैयारी कर रहा था। 11वीं कक्षा में उसे यहां प्रवेश दिलाया गया था। वह नीट की तैयारी कर रहा था। गुरुवार रात को ही अनिकेत की घर पर बात हुई थी। तब उसने ऐसी कोई बात नहीं बताई, जिससे लगे कि वह परेशान है।

हॉस्टल की वॉर्डन निर्मला सोलंकी ने बताया, दूसरे बच्चों की मदद से अंदर देखा तो वह रस्सी से लटका हुआ था। बड़ा सवाल यह भी है कि स्टूडेंट के पास नायलॉन की रस्सी कहां से आई। माना जा रहा है कि वह आत्महत्या करने के लिए बाजार से खरीद कर लाया था।

जवाहर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना पर पुलिस अधिकारी वसुदेव ने बताया, आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए MBS अस्पताल भेजा गया है। प्रारंभिक तौर पर सुसाइड की वजह तनाव बताया जा रहा है।

इससे पहले इसी महीने 11 दिसंबर को तीन स्टूडेंट्स ने आत्महत्या कर लिया था। इनमें से दो स्टूडेंट तो कोटा के तलवंडी इलाके के एक ही हॉस्टल के थे। जबकि तीसरा स्टूडेंट कुन्हाड़ी इलाके में रहता था। आत्महत्या करने वाले दो स्टूडेंट नीट की, जबकि एक स्टूडेंट आईआईटी की तैयारी कर रहा था। इनमें दो स्टूडेंट बिहार के और एक स्टूडेंट मध्यप्रदेश का रहने वाला था।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

पगड़ी का अपमान बना किसान अस्मिता का सवाल

राकेश टिकैत के साथ अभद्रता पर फूटा आक्रोश ...

HouseFull 5: ‘हाउसफुल 5’ का पहला गाना ‘लाल परी’ रिलीज, हनी सिंह के बोल ने जीता फैंस का दिल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img